Aamir Khan Birthday: मौलाना आजाद के वंशज हैं आमिर, हीरो बनने से पहले सनी देओल की फिल्मों में थे असिस्टेंट डायरेक्टर
बॉलीवुड एक्टर मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने फिल्म लाइन में खूब नाम कमाया है। ग्लैमर वर्ल्ड का बैकग्राउंड होने के बाद भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई। आमिर खान काफी नामी फैमिली से आते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। बाद में वह अपनी परफॉर्मेंस के लिए कई नेशनल अवॉर्ड जीतते चले गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Aamir Khan Birthday: मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान आज किसी परिचय का मोहताज बन कर नहीं रह गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री में न सिर्फ उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में डिलीवर की हैं, बल्कि प्रोडक्शन में भी अपना दमखम दिखाया है। इन दिनों उनके प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर काफी बज है। सनी देओल (Sunny Deol) इस फिल्म के लीड एक्टर होंगे।
सनी देओल और आमिर खान की दोस्ती काफी पुरानी है। भले ही वह प्रोफेशनल फ्रंट पर ज्यादा साथ न आए हों, लेकिन उनका रिश्ता 30 साल से भी ज्यादा पुराना है। आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि फिल्मी कनेक्शन होने के बावजूद आमिर खान ने अपने करियर के शुरुआति दिनों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। वह भी किसी और की नहीं, बल्कि सनी देओल की फिल्म से। 14 मार्च को एक्टर का 59वां बर्थ डे है। इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
सनी की फिल्मों के असिस्टेंट डायरेक्टर थे आमिर खान
आमिर खान ने चाइल्ड आर्टिस्ट से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'होली' (1984) से फुल टाइम एक्टिंग करियर की शुरुआत की। मगर इस समय के बीच आमिर ने सनी देओल की दो फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रहकर पर्दे के पीछे का भी काम सीखा था। 'लगान' फिल्म को ही 74वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म के लिए ऑस्कर का नॉमिनेशन भी मिला था।आमिर ने अंकल नासिर हुसैन (Nasir Hussain) की फिल्म 'मंजिल मंजिल' में असिस्ट किया था। इस मूवी में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी थी। इसके अलावा नासिर हुसैन ने एक और फिल्म सनी देओल के साथ डायरेक्ट की थी, नाम था 'जबरदस्त।' इस मूवी में भी असिस्टेंट डायरेक्टर आमिर खान ही थे। इन दो फिल्मों के बाद आमिर ने स्थायी रूप से बॉलीवुड में करियर शुरू किया।
मौलाना आजाद के हैं वंशज
14 मार्च, 1965 को मुंबई में जन्मे आमिर खान काफी नामी फैमिली से आते हैं। उनका संबंध भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक मौलाना अबुल कलाम आजाद से है। मौलाना अबुल कलाम, आमिर खान के ग्रेट ग्रैंड अंकल थे। मैलाना आजाद फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के बाद हुए खिलाफत आंदोलन के अगुवा थे।