Laapataa Ladies इस बॉलीवुड फिल्म की है कॉपी? Aamir Khan के को-स्टार ने ही खोल दी पोल!
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को ऑडियंस ने खूब सराहा है। भले ही फिल्म थिएटर्स में न चल पाई हो लेकिन जब से ओटीटी पर रिलीज हुई है तभी से इसे काफी पसंद किया जा रहा है। मगर एक एक्टर ने दावा किया है कि फिल्म 90s की एक मूवी की कॉपी है। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) साल 2024 की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाने वाली मूवी है। भले ही बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान (Aamir Khan) निर्मित फिल्म ने ज्यादा कारोबार न किया हो, लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को खूब सराहना मिल रही है।
'लापता लेडीज' का निर्देशन आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) ने किया है। मूवी में प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta), नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन, छाया कदम जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
लापता लेडीज की कहानी है कॉपी?
फिल्म की कहानी दो नई शादीशुदा लड़कियों पर आधारित है, जो लंबा घूंघट लिये अपने-अपने दूल्हे के साथ ट्रेन में सफर कर रही होती हैं और स्पर्श गलती से दूसरी दुल्हन अपने साथ ले जाता है। फिल्म की कहानी महिलाओं को अधिकार देने के बारे में है। दर्शकों, क्रिटिक्स और सेलिब्रिटीज ने इस फिल्म को खूब पसंद किया, दूसरी ओर आमिर के एक को-स्टार ने दावा किया है कि फिल्म के सीन्स एक बॉलीवुड मूवी से मिलते-जुलते हैं।
View this post on Instagram
आमिर के को-स्टार ने किया ये दावा
आमिर खान के साथ 'इश्क' और 'मन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता और फिल्ममेकर अनंत महादेवन ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है कि 1999 में आई उनकी फिल्म 'घूंघट के पट खोल' (Ghunghat Ke Pat Khol) के कई सीन्स 'लापता लेडीज' में हैं। मिड-डे के मुताबिक, अनंत ने कहा-
यह भी पढ़ें- Aamir Khan की एक्स वाइफ किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' देख हैरान हुए सनी देओल, कही ये बातमैंने लापता लेडीज देखी और शुरू से लेकर कई सीन्स सेम लगे। हमारी फिल्म में एक शहर का लड़का शादी के लिए गांव जाता है। फिर रेलवे स्टेशन पर अदला-बदली तब हो जाती है, जब वह अपनी नई दुल्हन जो घूंघट में है, उसे बेंच पर इंतजार करने के लिए कहता है। जब वह वापस लौटता है तो उसे गलत दुल्हन मिल जाती है।
फोटो खींचने वाला सीन भी कॉपी?
अनंत महादेव ने कहा, "वो सीन, जहां पुलिस महिला की फोटोग्राफ को देखता है और घूंघट में होने की वजह से ज्यादा कुछ नहीं कर पाता है। यह सीन मेरी फिल्म में है। हालांकि, मेरी फिल्म में यह पुलिस नहीं बल्कि कोई और शख्स था। मुझे नहीं पता है कि लापता लेडीज के राइटर ने यूट्यूब पर मेरी फिल्म देखी है या नहीं। जब मैंने अपनी फिल्म को यूट्यूब पर चेक किया तो यह हो गई थी। तभी मुझे एहसास हुआ कि इसे नीचे कर दिया गया है।