Move to Jagran APP

Junaid Khan के फिल्म 'महाराज' करने के खिलाफ थे Aamir Khan, डेब्यू से पहले बेटे को दी थी ये बड़ी सलाह

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्देशित महाराज से आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान ने डेब्यू किया है। फिल्म में जुनैद ने अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल चुरा लिया था। उन्हें अपने डेब्यू के लिए बहुत प्रशंसा मिली। हालांकि आमिर ने खुलासा किया है कि वह बेटे के महाराज करने के खिलाफ थे। उन्होंने इस फिल्म के करने से पहले जुनैद को एक बड़ी सलाह भी दी थी।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Thu, 10 Oct 2024 08:04 PM (IST)
Hero Image
आमिर खान नहीं चाहते थे बेटा जुनैद करे महाराज मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के नक्शेकदम पर चलते हुए उनके बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) ने फिल्मी करियर शुरू कर दिया है। दिलचस्प बात है कि

जुनैद ने बिना पिता के सपोर्ट के पहली फिल्म महाराज हासिल की और खुद की काबिलियत साबित की, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि आमिर खान नहीं चाहते थे कि उनका बेटा फिल्म महाराज करे।

हाल ही में, आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ क्विज बेस्ड शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati Season 16) के मंच पर नजर आए। पिता-बेटे शो में अमिताभ बच्चन का 82वां जन्मदिन मनाते नजर आएंगे। इस शो में आमिर ने बताया कि आखिर वह क्यों नहीं चाहते थे कि उनका बेटा महाराज मूवी करे।

क्यों महाराज के खिलाफ थे आमिर?

कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर आमिर खान ने स्वीकार किया कि शुरू में वह बेटे जुनैद के महाराज मूवी करने के खिलाफ थे। इसकी वजह थी उनका बार-बार रिजेक्ट हो जाना। आमिर ने कहा-

शुरू में मैंने जुनैद को फिल्म न करने की सलाह दी थी क्योंकि उसने कई स्क्रीन टेस्ट दिए थे और हर बार रिजेक्शन का सामना किया था। हालांकि, उसे महाराज के लिए चुना गया था, और मुझे लगा कि उसे यह फिल्म नहीं लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- KBC 16: जुनैद ने अमिताभ बच्चन से सबके सामने पूछा निजी सवाल, बिग बी को सीरियस देखकर Aamir Khan ने करवा दिया चुप

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

बेटे के लिए आमिर खान का था ये प्लान

आमिर खान का बेटे के लिए कुछ और ही प्लान था। उन्होंने जुनैद खान को सफल होने के लिए एक बड़ी सलाह दी थी। आमिर को बेटे की सलाह दी थी कि फिल्मों में आने से पहले पूरा देश घूम लें। बकौल धूम एक्टर-

मैंने उन्हें कश्मीर से कन्याकुमारी तक बस से यात्रा करने और स्थानीय संस्कृतियों को जानने और कुछ समय के लिए वहां रहने की सलाह दी थी। वह यात्रा आपको ऐसी चीजें सिखाएगी जो कोई स्कूल या कॉलेज नहीं सिखा सकता।

आमिर खान ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की हैं और दोनों बीवियों से ही अभिनेता का तलाक हो गया है। पहली बीवी रीना दत्ता से अभिनेता को दो बच्चे हैं- जुनैद खान और आइरा खान। दूसरी बीवी किरण राव से उन्हें एक बेटा है- आजाद।

यह भी पढ़ें- Aamir Khan हैं अमिताभ बच्चन के 'नंबर 1 फैन', जया बच्चन से जुड़ा 51 साल पुराना सबूत दिखाकर बिग बी को किया शॉक