Maharaj: फाइनल होने से पहले 28 बार लिखी गई थी फिल्म की स्क्रिप्ट, आमिर खान के बेटे जुनैद कर रहे डेब्यू
महाराज से आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्मी पारी शुरू होगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है जबकि निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। सिद्धार्थ इससे पहले यशराज के लिए हिचकी का निर्देशन कर चुके हैं जिसमें रानी मुखर्जी ने लीड रोल निभाया था। महाराज पीरियड फिल्म है जिसकी कहानी 19वीं सदी के भारत में दिखाई गई है।
लेखकों को दिया फिल्म का क्रेडिट
महाराज 14 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। फिल्म में जुनैद के सामने फिल्म में जयदीप अहलावत नेगेटिव रोल में हैं, जो खुद बेहतरीन कलाकार हैं। इंस्टाग्राम पर फिल्म के लेखकों की तारीफ करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- ''मेरे लिए एक लेखक फिल्ममेकिंग की प्रक्रिया में सबसे ऊपर होता है। अगर वो ना हों तो मेरे सामने फिल्म का ब्लू प्रिंट नहीं होगा। किसी फिल्म के यही असली हीरो होते हैं।''''मुझे अभी भी याद है कि हम एक सीरीज की पिचिंग करके लौट रहे थे, तब विपुल मेहता ने मुझे अपने एक नाटक का आइडिया सुनाया, जिसे उन्होंने निर्देशित किया था और मैं उस पर मोहित हो गया। मैंने अगले दिन उनसे गुजारिश की कि मुझे निर्देशित करने दें और आप लिखो। मुझे रास्ता दिखाने के लिए मेरे साथ रहो। उन्होंने बड़प्पन दिखाते हुए इसकी इजाजत दे दी।
उनकी टीम के सदस्यों अभिनय और प्रार्थी के साथ हमने इस पर काम शुरू कर दिया। इस बीच मुझे स्नेहा देसाई के बारे में पता चला, जो एक्ट्रेस और नाटककार हैं। मैं उनका गुजराती नाटक देखने गया। उनकी अदाकारी और लेखन देख में हतप्रभ रह गया। सारी कायनात ने मिलकर मुझे प्रेरित किया और मैंने स्नेहा को प्रोजेक्ट से जोड़ लिया। इस तरह हमारा लेखन शुरू हुआ।''