क्यों Aamir Khan के बेटे की डेब्यू फिल्म 'महाराज' के बैन होने की उठी मांग, जानिए पीएम मोदी से क्या है कनेक्शन?
Aamir Khan के बेटे जुनैद खान हिंदी सिनेमा में कदम रखने के लिए तैयार हैं। लेकिन उनकी पहली ओटीटी फिल्म महाराज (Maharaj) इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं और इसकी वजह से जुनैद का डेब्यू बीच में ही अटक गया है। कोर्ट ने महाराज की रिलीज पर रोक लगा दी है और सोशल मीडिया पर इस मूवी के बैन की मांग उठ गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि धार्मिक मामलों को लेकर फिल्में बनाई जाती हैं और वे विवादों में भी घिरी रहती हैं। कई रिलीज हो जाती है, तो कई मूवीज की रिलीज पर तलवार लटक जाती है। फिलहाल यही हाल फिल्म महाराज (Maharaj) का हो गया है। आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान की पहली ओटीटी फिल्म को लेकर बायकॉट की मांग उठ रही है।
गुजरात कोर्ट ने भी इस मूवी की रिलीज पर रोक लगा दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि जुनैद (Junaid Khan) की महाराज को लेकर क्यों बवाल मचा हुआ है।
क्यों छिड़ा महाराज पर विवाद
दरअसल जुनैद खान और एक्टर जयदीप अहलवात की फिल्म महाराज की कहानी 1862 के महाराज मानहानि मामले की कहानी पर आधारित बताई जा रही है। भारतीय कानून के इतिहास में इस केस का गहरा प्रभाव है। फिल्म में जुनैद पत्रकार और समाज सुधारक रहे करसनदास मुलजी का किरदार अदा कर रहे हैं। जिन्होंने महिलाओं के अधिकार और समाजिक सुधार के लिए आवाज उठाई थी।ये भी पढ़ें- Maharaj पर हाई कोर्ट के स्टे को चुनौती देंगे यश राज फिल्म्स और Netflix, आमिर खान के बेटे जुनैद कर रहे डेब्यू
एक हिंदू धर्म गुरू की कहानी को लेकर महाराज पर विवाद छिड़ा है। मानहानि मामले में हिंदू महाराज ने करसनदास पर मानहानि का केस दर्ज किया था कि वह उनकी और भक्तों की छवि को बिगाड़ रहा है।
इसके अतिरिक्त फिल्म के पोस्टर में जुनैद का किरदार माथे पर तिलक लगाए नहीं दिखाई दे रहा है, जबिक माना जाता है असल में करसनदास मुलजी माथे पर तिलक लगाए रहते थे। इसी वजह से जुनैद खान की महाराज को लेकर विवाद मामला गर्माया हुआ है।Anti-Hindu web-series and movies have been shown on Netflix in the past as well.#BoycottNetflix | Ban Maharaj Film
Boycott Bollywood pic.twitter.com/9vlrFLgjaU
— Ravichandra B M (@RavichandraBM7) June 13, 2024
सोशल मीडिया पर हो रही है बायकॉट
सोशल मीडिया पर यूजर्स की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि महाराज धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाती है। इसको लेकर गुजरात हाई कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लिए याचिका दायर की और कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जुनैद की फिल्म की रिलीज को टाल दिया है और अगली सुनवाई 18 जून को होनी है।बता दें कि महाराज 14 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी थी। एक्स पर महाराज और नेटफ्लिक्स के बायकॉट हो रही है और फिल्म के बैन होनी की मांग उठ रही है।The poster for Maharaj shows a tilak-sporting, tuft-bearing man on one side, while there is a sharply dressed young man (Amir Khan’s son Junaid
📌Anti-Hindu web-series and movies have been shown on Netflix in the past as well.#BoycottNetflix
Ban Maharaj Film pic.twitter.com/ebf81HqJx5
— Yamanu Naikodi (@Yamanu76669807) June 13, 2024