Aamir Khan नहीं बेचेंगे अपकमिंग फिल्मों के डिजिटल राइट्स, सिर्फ इस शर्त पर OTT पर रिलीज करेंगे मूवीज
अभिनेता और निर्माता आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्में लाइन में हैं। इस बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने एक बड़ा कदम उठाया है। आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्मों के डिजिटल राइट्स पहले से ही न बेचने का फैसला किया है। वह सितारे जमीन पर और लाहौर 1947 का निर्माण कर रहे हैं। आखिरी बार अभिनेता को लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से ओवर द टॉप (OTT) का चलन आया है, तब से फिल्मी दुनिया का दौर बदल गया है। कभी फिल्में सिर्फ बड़े पर्दे पर रिलीज की जाती थीं, लेकिन अब तो सीधे ओटीटी पर ही जाती हैं। जो मूवीज सिनेमाघरों में रिलीज होनी होती हैं, उनके डिजिटिल राइट्स भी पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बेच दिए जाते हैं। इस ट्रिक से मेकर्स पहले ही मालामाल हो जाते हैं, लेकिन आमिर खान (Aamir Khan) इस भीड़ में अब शामिल नहीं हैं।
आमिर खान एक अभिनेता होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं और उन्होंने भीड़ से हटकर एक बड़ा फैसला लिया है। साल में एक फिल्में करना हो या फिर अभिनय का दायरा बढ़ाना हो, आमिर खान ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में, उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया है कि इससे उनकी कमाई पर भी असर पड़ सकता है।
आमिर खान नहीं बेचेंगे फिल्मों के डिजिटल राइट्स
दरअसल, आमिर खान ने फैसला किया है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्मों के डिजिटल राइट्स तब तक नहीं बेचेंगे, जब तक वह सिनेमाघरों में उतर नहीं जाती हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर अपनी फिल्मों के डिजिटल अधिकार पहले से बेचना नहीं चाहते हैं।यह भी पढ़ें- Lagaan की शूटिंग के वक्त अपनी मूछों से परेशान हो गए थे Aamir Khan, सेट पर हर रोज करना पड़ता था ये काम
लाल सिंह चड्ढा स्टार का इरादा कम से कम 12 हफ्ते तक बड़े पर्दे पर फिल्मों के प्रदर्शित होने के बाद ओटीटी पर उतारने का है। वह सिनेमा हॉल में फिल्म की रिलीज के बाद ही डिजिटल अधिकार बेचेंगे। यही नहीं, आमिर अपनी फिल्म को थिएटर रिलीज पर दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर बेचने और उसका वेल्यू तय करेंगे।