कांस फिल्म फेस्टिवल से लौटने के बाद सुर्खियों में आया आराध्या बच्चन का ये अंदाज, जमकर हुई तारीफ
Aaradhya Bachchan ऐश्वर्या राय ने हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक को लेकर सर्खियां बटोरी। उनके साथ आराध्या बच्चन भी इस फिल्म फेस्टिवल में शरीक हुई थीं और मां-बेटी की यह जोड़ी फिल्म फेस्टिवल से वापस लौट चुकी है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 20 May 2023 09:46 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म फ्रैटरनिटी और फैंस के बीच इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल की धूम मची हुई है। हर कोई अपने पसंदीदा कलाकार के रेड कारपेट लुक को देखने के लिए बेताब रहा। दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में से एक कांस फिल्म फेस्टिवल में इस बार उर्वशी रौतेला से लेकर सारा अली खान तक की एंट्री की, जिनके लुक्स देखने लायक रहे। वहीं, साल 2002 से इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने वालीं ऐश्वर्या राय बच्चन भी काफी चर्चा में रहीं।
सामने आया ऐश्वर्या-आराध्या का वीडियो
ऐश्वर्या राय कांस फिल्म फेस्टिवल की ओजी क्वीन हैं, और हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने अपने लुक के लिए सुर्खियां बटोरीं, जब पहले दिन ग्रीन शेड के फिश कट गाउन और दूसरे दिन ब्लैक गाउन संग सिल्वर हुह पहनकर एंट्री मारी।
अब ऐश्वर्या कांस फिल्म फेस्टिवल से वापस आ चुकी हैं। ऐयरपोर्ट से उनका और आराध्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने उनके संस्कारों की जमकर तारीफ की है।
आराध्या के संस्कारों की हुई तारीफ
कांस फिल्म फेस्टिवल में एंजॉय करने के बाद ऐश्वर्या और आराध्या अपने देश वापस लौट आईं हैं। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आराध्या पैपराजी को नमस्ते करती देखी जा सकती हैं। उनका ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आया। लोगों ने आराध्या को दिए गए संस्कारों की तारीफ की है।कांस फिल्म फेस्टिवल को लेकर क्या सोचती हैं आराध्या?
ऐश्वर्या, कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के टाइम से अपनी मां वृंदा के साथ वहां शरीक होती रही हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में उनकी बेटी आराध्या उन्हें दुनिया के इस बड़े प्लेटफॉर्म पर कंपनी देती आ रही है। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में विश्व सुंदरी ने बताया कि कांस फिल्म फेस्टिवल को लेकर आराध्या के क्या ख्याल हैं।
उन्होंने कहा कि आराध्या यहां सबको जानती है। लोगों से घुलने मिलने के मामले में वह बहुत हद तक मेरी तरह है। उसे यहां की वाइब्स अच्छी लगती है। वह ये बात जानती है कि ये फिल्म फेस्टिवल है यानी कि वर्ल्ड ऑफ सिनेमा। हमारे बच्चों में यह देखना आश्चर्यजनक है कि सिनेमा की इस अद्भुत दुनिया का यह सम्मान और मान्यता है।