Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laughter Chef 2 छोड़ने के पीछे का क्या है कारण, Abdu Rozik की टीम ने दी सफाई

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 08:34 PM (IST)

    तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) बिग बॉस सीजन 16 में नजर आए थे। ये उनका पहला रियलिटी टीवी शो था। इन दिनों सिंगर लाफ्टर शेफ सीजन 2 में एल्विश यादव के साथ नजर आ रहे हैं। पहले ये खबर आ रही थी कि सिंगर शो छोड़ने वाले हैं अब उनकी टीम ने इस मामले में अपनी सफाई दी है।

    Hero Image
    अब्दु रोजिक ने छोड़ा लाफ्टर शेफ (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस 16 में भाग लेने अब्दु रोजिक को काफी सफलता मिलती थी। ताजिकिस्तान के गायक फिलहाल टीवी के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ़्स -अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 में अपने कुकिंग स्किल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। अभी तक ये अफवाह आ रही थी कि दीपिका कक्कड़ के बाद अब्दु ने भी शो को अलविदा कहने का फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दु की टीम ने क्या दी सफाई

    हालांकि, उनकी टीम ने अब इस अटकलबाजी का खंडन करते हुए इसे निराधार बताया है। अब्दु की टीम ने पिंकविला को बताया,"अब्दु रोजिक ने लाफ्टर शेफ 2 नहीं छोड़ा है।" वह रमज़ान के कारण थोड़े समय के लिए छुट्टी पर हैं। रोजे की वजह से वो कुछ समय घर पर बिताना चाहते हैं। 21 वर्षीय गायक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोर्टल की खबर साझा की,जिसमें पुष्टि की गई कि वह शो नहीं छोड़ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Laughter Chef 2: भारती सिंह के शो को बीच में ही छोड़कर चला गया ये कंटेस्टेंट? नाम सुनकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    दोबारा शो पर वापसी करेंगे अब्दु?

    अब्दु, फिलहाल ताजिकिस्तान के पंजाकेंट में हैं। ईद मनाने के बाद 1 अप्रैल से वो फिर से लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। इस बीच, आने वाला वीकेंड एपिसोड होली स्पेशल होगा, जिसमें सितारों से सजी लाइनअप रंग और कॉमेडी लेकर आएगी। इस एपिसोड में मीका सिंह, साजिद खान, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर शामिल होंगे।

    अमीरा के साथ हुई थी उनकी सगाई

    बता दें कि जुलाई 2024 में अब्दु यूएई के शारजाह की रहने वाली अमीरा से शादी करने वाले थे। उन्होंने सगाई की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। हालांकि, 6 महीने बाद ही उन्होंने कल्चरल डिफरेंस बताकर अपनी मंगेतर से सगाई तोड़ दी। अमीरा से उनकी मुलाकात फरवरी 2024 में दुबई मॉल के सिप्रियानी डोलसी में हुई थी।

    ई टाइम्स से उन्होंने शादी टूटने की वजह पर बात करते हुए कहा कि उनके और अमीरा के खिलाफ ऑनलाइन लगातार नफरत और ट्रोलिंग की वजह से उनके रिश्ते पर असर पड़ना शुरू हो गया था। अब्दु ने कहा, "ट्रोलिंग मेरी शादी टूटने का सबसे बड़ा कारण था। हमारी सगाई की घोषणा के बाद आए नेगेटिव कमेंट्स से अमीरा बहुत प्रभावित हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Laughter Chef 2: Elvish Yadav के व्यवहार पर बोले विक्की जैन, Ankita Lokhande से शो पर झगड़ा फेक या सच?