काम न मिलने पर छलका Abhijeet Bhattacharya का दर्द, सिंगर ने खोल दी म्यूजिक इंडस्ट्री को पोल
अभिजीत भट्टाचार्य म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई फिल्मों के बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी है। आज भी बहुत से लोगों के जुबान पर सिंगर के गाने सुनने को मिले जाएंगे लेकिन अब उनके नए गाने सुनने को नहीं मिलते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिजीत ने म्यूजिक इंडस्ट्री की पोल खोल दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं', 'मेला दिलों का' और 'तुम्हें जो मैंने देखा' जैसे कई 90 के दशक के गानों को अपनी आवाज दे चुके सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की सिंगिंग के फैंस आज भी दीवाने हैं। उन्होंने अपने करियर में आमिर खान, सलमान खान और शाह रुख खान समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है।
हालांकि, काफी समय से उन्होंने बॉलीवुड के किसी भी गाने को अपनी आवाज नहीं दी है। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में पिछले कुछ सालों में फिल्मों में गाने का सही मौका न मिलने पर निराशा व्यक्त की है। साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर कई दूसरे खुलासे भी किए हैं।
यह भी पढ़ें: सिंगर Abhijeet Bhattacharya के सपोर्ट में उतरे उदित नारायण, बोले- 'हर किसी को अपनी...'
इंडस्ट्री में चल रही पॉलिटिक्स पर बोले अभिजीत
अभिजीत भट्टाचार्य के गाने किसी समय में चार्टबस्टर में टॉप पर हुआ करते थे। उनके कई गानों को तो अवॉर्ड भी मिल चुका है। अब हाल ही में उन्होंने पिंकविला के साथ बातचीत करते हुए पिछले कई सालों में फिल्मों में न गाने पर बात की है। जब सिंगर से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी इस तरह की आलोचना सहनी पड़ी है, जिससे उन्हें अपमानित महसूस हुआ हो, लेकिन प्रेरणा भी मिली हो।
Photo Credit: Abhijeet Bhattacharya/Instagramइसके जवाब में सिंगर ने म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स का शिकार होने की बात याद की। उन्होंने शेयर किया कि मेरे साथ बहुत हुआ है, जिसमें होता था कि म्यूजिक डायरेक्टर को जैसे ही लगा के शाह रुख खान की पिक्चर मिल गई, कितने भी क्लोज हो मेरे वो म्यूजिक डायरेक्टर, ऐसा लगता था कि उसका मोटिव ही था की अभिजीत को नहीं गावाऊंगा।