"मैं जो हूं वो नहीं बदल सकता", Abhishek Bachchan ने ऐश्वर्या राय संग तलाक पर कह दी बड़ी बात
अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अर्जुन सेन नाम के शख्स की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म को लेकर एक्टर जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अपनी लाइफ में नेगेटिविटी से निपटने के तरीकों पर बात की और कहा कि इंसान को अपनी अच्छाई से समझौता नहीं करना चाहिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपने रिश्ते को लेकर कई महीनों से लाइमलाइट में हैं। दोनों के तलाक की अफवाह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा था कि कई साल साथ रहने के बाद अब वे तलाक लेने वाले हैं। हालांकि कपल की तरफ से इस खबर पर कोई बयान सामने नहीं आया था। अब अभिषेक ने अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' की प्रमोशन के दौरान अफवाहों के कारण झेली तकलीफ पर खुलकर बात की है। आइए बताते हैं क्या बोले अभिनेता?
‘हिंदी शब्द ‘दृढ़ता’ से जोड़ी लाइफ की सिचुएशन
ई-टाइम्स के साथ बातचीत में अभिषेक बच्चन ने बताया कि जीवन में चाहे जितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों न आ जाए, इंसान को अपनी आशा की किरण की तलाश करते रहनी चाहिए। एक्टर पर्सनल लाइफ में नेगेटिविटी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हिंदी में एक शब्द होता है ‘दृढ़ता’। कहीं न कहीं, एक व्यक्ति के रूप में आप जो हैं उसे कभी नहीं बदलना चाहिए।
Photo Credit- Instagramआपके बुनियादी सिद्धांत कभी नहीं बदलने चाहिए। एक्टर का मानना है कि जब बुरा अपनी बुराई नहीं छोड़ता तो अच्छा अपनी अच्छाई क्यों छोड़े? मैं जो हूं उसे बदल नहीं सकता। मैं बहुत पॉजिटिव इंसान हूं जो नेगेटिविटी पर ध्यान नहीं दे सकता। जब आप नकारात्मक बातों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो यह आप पर हावी हो जाती है'।
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन ने पॉजिटिव रहने की दी सलाह
आगे बातचीत में एक्टर ने सच्चे रहने के महत्व पर फोकस करते हुए कहा, 'जब आपको मुश्किल दिनों में आशा की किरण या सूरज दिखे तो उसको पकड़ कर रखें। क्योंकि वही आपको जीवन में आगे बढ़ने की हिम्मत देगा। आज के समय में लोगों के लिए अंधकार और नकारात्मकता में खो जाना बेहद आसान है...चाहे कितनी भी रुकावटें क्यो न हो, अपनी आशा की किरण को खोजें'।
Photo Credit- Instagram