Ghoomer के साथ बड़े पर्दे पर लौटेंगे अभिषेक बच्चन, 5 सालों से थिएटर्स में नहीं आई एक भी फिल्म, OTT रहा सहारा
Abhishek Bachchan Returning To Theatres With Ghoomer साल 2018 में अभिषेक बच्चन आखिरी बार थिएटर्स में नजर आए थे। तब उनकी फिल्म मनमर्जियां रिलीज हुई थी। अब एक्टर पांच सालों बाद फिर बड़ें पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी स्पोर्ट्स ड्रामा घूमर रिलीज होने जा रही है। इन पांच सालों में एक्टर ने ओटीटी की दुनिया में खुद को बिजी रखा।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 17 Aug 2023 05:40 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Abhishek Bachchan Returning To Theatres With Ghoomer: अभिषेक बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म घूमर लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर को काफी सराहना मिली। ऐसे में दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म में बनी हुई है। अब घूमर कुछ दिनों में रिलीज होने जा रही है।
अभिषेक बच्चन के लिए घूमर बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है। यूं तो एक्टर्स के लिए उनका हर प्रोजेक्ट जरुरी होता है, लेकिन अभिषेक के लिए घूमर इसलिए खास है, क्योंकि इस फिल्म के साथ वो पांच सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
अभिषेक बने 'ओटीटी के बच्चन'
साल 2018 में अभिषेक बच्चन आखिरी बार थिएटर्स में नजर आए थे। उनकी आखिरी थिएट्रिकल रिलीज मनमर्जियां थी, जो 14 सितंबर 2018 को आई थी। इसके बाद एक्टर सिनेमाघरों से दूर ही रहे हैं, लेकिन ओटीटी पर बराबर नजर आते रहे।ओटीटी पर अभिषेक का जलवा
अभिषेक बच्चन ने इन पांच सालों में ओटीटी की दुनिया में कई अच्छे प्रोजेक्ट्स लेकर आए। इनमें कुछ फिल्में और वेब सीरीज शामिल है, जिनके लिए एक्टर ने खूब तारीफें बटोरी। यहां देखें अभिषेक बच्चन की फिल्मों और सीरीज की लिस्ट, जिसके साथ उन्होंने ओटीटी पर जलवा बिखेरा...लूडो
अभिषेक बच्चन ने ओटीटी स्पेस में एंट्री लूडो के साथ किया था। ये उनकी ओटीटी पर डेब्यू फिल्म थी। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी, रोहित सुरेश सराफ, शालिनी वत्स और इनायत वर्मा भी थे। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।