Abhishek Bachchan: समोसा, कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न के साथ फिल्म देखने का अनुभव सबसे अलग
खेल पर बनी कहानियों में आर बाल्की निर्देशित फिल्म घूमर भी शामिल है। पहले कहा जा रहा था कि यह फिल्म हंगरी के निशानेबाज कैरोली टाकाक्स पर आधारित है जिन्होंने अपना दायां हाथ खोने के बाद अपने बाएं हाथ से निशानेबाजी में जीत हासिल की। वहीं आर बाल्की का कहना है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म में कैरोली को ट्रिब्यूट जरूर दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 05 Aug 2023 07:00 AM (IST)
खेल पर बनी कहानियों में आर बाल्की निर्देशित फिल्म घूमर भी शामिल है। पहले कहा जा रहा था कि यह फिल्म हंगरी के निशानेबाज कैरोली टाकाक्स पर आधारित है, जिन्होंने अपना दायां हाथ खोने के बाद अपने बाएं हाथ से निशानेबाजी में जीत हासिल की। हालांकि आर बाल्की का कहना है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म में कैरोली को ट्रिब्यूट जरूर दिया है, लेकिन उनकी यह फिल्म उन पर आधारित नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी लिखने के बाद हमने उस खिलाड़ी के बारे जाना। हमें उनके जीवन के बारे में कुछ पता नहीं था। यह फिल्म उनकी उपलब्धियों पर नहीं है। कोई वास्तविक व्यक्ति ऐसी परिस्थिति से गुजरा है, इसलिए जब हमें पता चला, तो हमने उन्हें इस फिल्म में सलाम किया है। बाल्की ने यह जानकारी शुक्रवार को मुंबई में हुए घूमर के ट्रेलर लांच के मौके पर कही। इस मौके पर बाल्की के साथ कलाकार अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, अंगद बेदी मौजूद रहे।
फिल्म में अभिषेक बच्चन क्रिकेट कोच की भूमिका में हैं। थिएटर में रिलीज होने वाली इस फिल्म को वह अपने लिए अहम मानते हैं। कलाकार के लिए हर शुक्रवार जरूरी अभिषेक की पिछली फिल्में लूडो, द बिग बुल, बाब बिस्वास और दसवीं डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थीं। ऐसे में क्या थिएटर में रिलीज होने वाली यह फिल्म अभिषेक के लिए गेम चेंजर साबित होगी?
इस पर अभिषेक कहते हैं कि फिल्म से जुड़े जितने भी लोग होते हैं, हम सबके लिए शुक्रवार का दिन हमारा भविष्य तय करता है। उसी दिन तय होता है कि दर्शक आपको पसंद करते हैं या नहीं, क्या वह आपको ज्यादा देखना चाहते हैं। घूमर फिल्म पर मुझे गर्व है, जिसे मैं दर्शकों को दिखाना चाहता हूं। महामारी की वजह से दर्शकों को अपनी फिल्में हम थिएटर में नहीं दिखा पाए हैं। ज्यादातर लोग डिजिटल प्लेटफार्म की ओर आकर्षित थे, जो अच्छा माध्यम है। लेकिन समोसा, कोल्ड ड्रिंक, पॉपकॉर्न के साथ एक अच्छी फिल्म देखने के अनुभव का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।
रोहन गावस्कर से ली मदद
अभिषेक फिल्म में क्रिकेट कोच की भूमिका में हैं। खेल अभिषेक की जिंदगी में बहुत मायने रखता है, लेकिन इस फिल्म में अपने रोल के लिए उन्हें ट्रेनिंग लेनी पड़ी। अभिषेक बताते हैं कि मैं फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी की भूमिका में हूं, जो लेफ्ट (बाएं) आर्म स्पिन बालर है। मैं वास्तविक जीवन में भी लेफ्टी हूं, यानी मैं लिखता बाएं हाथ से हूं, लेकिन बैटिंग दाएं हाथ से करता हूं, ऐसा क्यों है पता नहीं। ऐसे में मुझे बाएं हाथ से स्पिन बालिंग सीखना पड़ा। मेरे स्कूल के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने इसमें मेरी मदद की। वह लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। मैंने उन्हें फोन किया और मदद मांगी। उन्होंने मुझे गुडलक कहा और मेरी मदद की।माता-पिता हैं असली कोच
वास्तविक जीवन के कोच का जिक्र करते हुए अभिषेक आगे कहते हैं कि बचपन से लेकर अब तक यूं तो मेरे कई कोच रहे हैं। चाहे कोई खिलाड़ी हो या कलाकार, प्रतिभा होने के बावजूद जीवन में एक कोच या मार्गदर्शक होना जरूरी होता है। लेकिन यह सब माता-पिता के अंतर्गत आते हैं। सबसे पहले कोच माता-पिता होते हैं। मेरे कोच भी वही रहे हैं, जो ईमानदार हैं और बेहतर बनने के लिए प्रेरित करते हैं। मेहमान भूमिका में होंगे अमिताभ आर बाल्की की फिल्मों चीनी कम, पा में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि घूमर में वह मेहमान भूमिका में होंगे।
अभिषेक कहते हैं कि डैड (अमिताभ बच्चन) बाल्की की फिल्मों के गुडलक चार्म हैं। बाल्की उनके बिना फिल्म नहीं बनाते हैं। भले ही डैड मुख्य भूमिका में न हों, लेकिन मेहमान भूमिकाएं तो करते ही हैं। बाल्की डैड को लाने का कोई न कोई तरीका ढूंढ निकालते हैं। वह इस फिल्म में मेहमान भूमिका में हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं उनके साथ स्क्रीन साझा नहीं कर रहा हूं। घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होगी।