Mission Raniganj Video: अक्षय कुमार ने शेयर किया बिहाइंड द सीन वीडियो, दिखाया शूट करने में हुई कितनी परेशानी
Mission Raniganj BTS Video अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को भी एक्टर की फिल्म काफी पसंद आ रही है। अब अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह पूरी टीम मिलकर कठिन सीन को शूट कर रही है।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 07:14 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mission Raniganj BTS Video: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में वह जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा है, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर हालात ज्यादा अच्छे नहीं हैं। इस बीच अक्षय ने इस फिल्म का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है।
इस बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह फिल्म की पूरी टीम इसके सीन को कड़ी मेहनत के साथ शूट करने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने अपना अनुभव भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ज्वाइन करेंगे राजनीति ? फिल्मों के बाद पॉलिटिक्स में हाथ आजमाने पर एक्टर ने कही ये बात
अक्षय कुमार ने शेयर किया पर्दे के पीछे का वीडियो
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' जसवंत सिंह गिल की लाइफ पर बनी है। इस फिल्म में वह 65 कोयला खदान श्रमिकों को बचाते हुए नजर आते हैं।
अब जो वीडियो खिलाड़ी कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि किस तरह टीम कठिन सीन को शूट करते हुए दिखाई दे रही है। इसके साथ ही वीडियो में बताया जा रहा है कि किस तरह अंडरग्राउंड माइन का सेट बनाया गया और उसमें पानी भरने से लेकर कैमरा मूव करने तक काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
From real to reel, this journey was challenging yet rewarding for all!
Book tickets now & watch #MissionRaniganj at your nearest cinemas on #NationalCinemaDay on 13th October at just ₹99: https://t.co/6yFXIXtrvX#MissionRaniganjInCinemasNow pic.twitter.com/QK6N8aKh9y
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2023
इसके साथ ही इसका निर्माण करना भी उतना ही कठिन था, जो यह वीडियो देख कर साफ समझा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा 'रियल से रील तक, यह यात्रा चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ सभी के लिए फायदेमंद भी थी'।
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी हैं। इसके साथ ही फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है।यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने इस वजह से भारतीय नागरिकता छोड़ अपनाई थी कैनेडियन सिटीजनशिप, सालों बाद एक्टर ने बताई मजबूरी