Vijayakanth Death: तमिल स्टार विजयकांत के निधन से सदमे में साउथ इंडस्ट्री, 'कैप्टन' को याद कर दी श्रद्धांजलि
Tamil Star Vijayakanth Passed Away साउथ इंडस्ट्री से गुरुवार को एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। 71 साल के तमिल एक्टर और राजनेता विजयकांत की कुछ दिनों पहले कोरोना इन्फेक्शन की वजह से तबीयत बिगड़ गयी थी जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक्टर के निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Actor Vijayakanth Death: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और DMDK के चीफ विजयकांत का गुरुवार को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर और पॉलिटिशियन का निधन कोरोना की वजह से हुआ है।
रिपोर्ट की मानें तो विजयकांत पिछले कुछ समय से कोरोना इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती थे, जहां 71 वर्षीय एक्टर का इलाज चल रहा था। चेन्नई के एमआईओटी अस्पताल में भर्ती एक्टर पिछले 14 दिनों से वेंटिलेटर पर थे, जहां कोरोना (Corona)की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
उनके निधन की खबर से उनका हर चाहने वाला शोक में है, साउथ इंडस्ट्री के सितारे भी सोशल मीडिया पर एक्टर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
चियान विक्रम साहित इन सितारों ने विजयकांत को दी श्रद्धांजलि
1979 में बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले विजयकांत के निधन से उनके फैंस के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है।यह भी पढ़ें: Kollam Sudhi Death: साउथ के इस पॉपुलर एक्टर का 39 साल की उम्र में निधन, सड़क हादसे का हुए शिकार
पोन्नियिन सेल्वन स्टार चियान विक्रम ने विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "सबसे प्यारे और केयरिंग विजयकांत के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हम आपको बहुत याद करेंगे कैप्टन"।
राम चरण के पिता और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर चिरंजीवी ने भी तमिल एक्टर विजयकांत की फोटो शेयर करते हुए अपना दुःख व्यक्त किया।
विक्रम के अलावा साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "मेरे प्रिय भाई विजयकांत के निधन की खबर से बहुत दुःख पहुंचा है। NPDA (National Progressive Dravida Association) के फाउंडर और तमिल सिनेमा के एक यूनिक एक्टर और कैप्टन को सभी बहुत प्यार करते थे। उनके हर एक्शन में इंसानियत झलकती थी"।Heartbroken to know that our ‘Puratchi Kalingar’, ‘Captain’ Vijayakanth is no more. He was a wonderful human being, Hero of the Masses,a multi faceted personality and an astute politician. Though he never acted in straight Telugu films, he is hugely popular and loved by the… pic.twitter.com/r0N4olxFrL
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) December 28, 2023