Move to Jagran APP

Ravi Kishan ने भोजपुरी फिल्म 'हिंदुत्व' का पोस्टर किया रिलीज, श्रीराम मंदिर की भी हैं झलक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते है कि भोजपुरी सिनेमा अंतरराष्ट्रीय मानकों पर फिल्में बनाएं और अपनी फिल्मों में अश्लीलता कम करेंl इसके बाद रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म हिंदुत्व के कुछ पोस्टर शेयर किए हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Tue, 02 Mar 2021 09:13 PM (IST)
Hero Image
इन दिनों रवि किशन अपनी आगामी फिल्म 'मेरा भारत महान' तैयारी कर रहे हैंl
रुपेशकुमार गुप्ता, नई दिल्लीl अभिनेता से सांसद बने रवि किशन ने हाल ही में भोजपुरी सिनेमा का प्रचार-प्रसार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थीl इसके बाद अब उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'हिंदुत्व' का पोस्टर जारी कर दिया हैl

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते है कि भोजपुरी सिनेमा अंतरराष्ट्रीय मानकों पर फिल्में बनाएं और अपनी फिल्मों में अश्लीलता कम करेंl इसके बाद रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'हिंदुत्व' के कुछ पोस्टर शेयर किए हैंl इसमें यह भी दर्शाया गया है कि फिल्म में वह एक पंडित को भूमिका निभाएंगेl इस फिल्म का निर्देशन प्रेम राय कर रहे हैंl वहीं इस फिल्म का निर्माण प्रेम राय और प्रवीण कुमार कर रहे हैंl पोस्टर के साथ रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ का आभार भी व्यक्त किया हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

रवि किशन ने पोस्ट के साथ एक नोट भी लिखा हैl उन्होंने लिखा है, 'गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद भोजपुरी के मेगास्टार कलाकार सांसद रवि किशन शुक्ला ने आज लखनऊ प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी से मुलाकात करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्रीज को लेकर के चल रहे प्रयासों और कार्यों पर चर्चा किये l विगत दिनों लखनऊ में भोजपुरी के पांच पांच फिल्म के मुहूर्त कार्यक्रम के उपरांत महाराज जी से मुलाकात में मुख्यमंत्री जी ने भोजपुरी को "नेशनल अवार्ड" तक पहुंचाने की मंशा प्रकट किया l'

 

View this post on Instagram

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

रवि किशन ने आगे लिखा है, 'मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर फिल्म इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में अपार संभावनाएं छिपी हुई है, यहां भोजपुरी फिल्म की शूटिंग होने से स्थानी कलाकारों को प्रोत्साहित करने से को प्रोत्साहित करने से निश्चित रूप से भोजपुरी फिल्म के पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश के कलाकारों को एक बड़ा अवसर प्राप्त होगाl साथ ही साथ भोजपुरी को बड़ी पहचान अन्य भाषाओं में बन रही फिल्मों के तर्ज पर मिल रहा है, हम सब यह प्रयास करें कि भोजपुरी को फिल्म इंडस्ट्रीज में नेशनल अवार्ड प्राप्त हो सके ऐसी हमारी अपेक्षाएं हैंl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

इन दिनों रवि किशन अपनी आगामी फिल्म 'मेरा भारत महान' तैयारी कर रहे हैंl इस फिल्म में पवन सिंह की भी अहम भूमिका होगीl यह एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म होगीl अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।