Move to Jagran APP

एक्टर गौरव दीक्षित को ड्रग्स केस में NCB ने किया गिरफ्तार, घर से चरस-MD मिलने का लगा आरोप

एससीबी की टीम ने इस साल अप्रैल में भी गौरव घर छापेमारी की थी। इस बार रेड के दौरान गौरव के घर से एमडी एमडीएमए और चरस बरामद होने की बात कही गई थी। रेड के दौरान गौरव एनसीबी को फ्लैट पर देखकर वो नीचे से ही भाग गए थे।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 28 Aug 2021 07:22 AM (IST)
Hero Image
Image Source: Gaurav Dixit Social media page
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को ड्रग्स रखने के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर किया है। ये गिरफ्तारी गौरव के घर पर 'एमडी' और 'चरस' जैसे प्रतिबंधित ड्रग्स मिलने के बाद की गई है। एनआईए के अनुसार एक्ट्रर एजाज खान ने पूछताछ में गौरव का नाम लिया लिया था जिनकी निशानदेही पर ये कारवाई की गई है।

टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एससीबी की टीम ने इस साल अप्रैल में भी गौरव घर छापेमारी की थी। रेड के दौरान गौरव के घर से एमडी, एमडीएमए और चरस बरामद होने की बात कही गई थी। रेड के दौरान गौरव घर पर मौजूद नहीं थे, एनसीबी को फ्लैट पर देखकर वो नीचे से ही भाग गए थे। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी अधिकारी ने कहा कि अभिनेता को कोर्ट में पेश कर कस्टडी की मांग की जाएगी।

बता दें कि गौरव भोपाल के रहने वाले हैं और उन्होंने पावर इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। बाद में गौरव ने मॉडलिंग शुरू की और अभिनेता बन गए। गौरव की गिरफ्तारी एजाज खान से पूछताछ के आधार पर हुई है।

अभिनेता को फिल्मों, टीवी धारावाहिकों और विज्ञापनों में अभिनय के लिए जाना जाता है। IMDb के अनुसार, गौरव ने 'हैप्पी भाग जाएगी', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', 'दहेक: ए रेस्टलेस माइंड', 'द मैजिक ऑफ सिनेमा' और 'गंगा के पार सैयां हमार' जैसी फिल्मों में काम किया है। साथ ही गौरव 'सीता और गीता' जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं। 

गौरव के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्मों में काम के लिए काफी संघर्ष किया। शुरुआत में जब गौरव का करियर कुछ खास नहीं चल रहा था तो वह 2-3 बार वापस अपने घर चले गए थे। लेकिन तब उन्हें परिवार का पूरा सपोर्ट मिला। परिवार के कहने पर ही गौरव मुंबई वापस लौटे और काम करना शुरू।