Move to Jagran APP

Adipurush को ऑनलाइन लीक होने से कैसे रोक सकती हैं टीम, अभिनेता ईशान मजूमदार ने दिए ये सुझाव

Adipurush Online Leak Threat कई चीजों से ऑनलाइन पाइरेसी को रोका जा सकता है। भारत में कई बार फिल्में रिलीज वाले दिन ही ऑनलाइन लीक हो जाती है। इससे निर्माताओं को तगड़ा नुकसान होता है। आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होनेवाली है।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 15 Jun 2023 03:45 PM (IST)
Hero Image
Adipurush Online Leak Threat, Adipurush film news
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Online Leak Threat: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये के लगभग है। इतनी बड़ी फिल्म होने के चलते हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर निर्माता काफी ज्यादा सजग है। अब खबर आई है कि फिल्म को ऑनलाइन लीक होने से रोकने का भी निर्माता प्रयास कर रहे हैं।

आदिपुरुष को कैसे ऑनलाइन लीक होने से रोका जा सकता है?

इसपर अभिनेता ईशान मजूमदार ने ई टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने जानकारी दी है कि कैसे इस फिल्म को ऑनलाइन लीक होने से रोका जा सकता है। डिजिटल टेक्नोलॉजी ने फिल्में देखने के एक्सपीरियंस में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। हालांकि, इसके दुष्परिणाम भी है। इसके चलते, फिल्म ऑनलाइन लीक हो जाती है। अब 16 जून को जल्द मेगा बजट वाली फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने वाली है। सभी यह देख चुके हैं कि फिल्म के ट्रेलर रिलीज से कुछ घंटे पहले ही इसका ट्रेलर ऑनलाइन लीक हो गया था।

फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से बचाने के क्या उपाय है?

अब फिल्म की रिलीज के पहले अभिनेता ईशान मजूमदार ने फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से बचाने के उपायों पर चर्चा की है। उन्होंने इस बारे में बातचीत की है। उन्होंने कई फिल्मों में ऑनलाइन फिल्म पाइरेसी को रोकने के लिए काम भी किया है। वह ऐसा कई फिल्मों में कर चुके हैं और उन्होंने इन फिल्मों को ऑनलाइन लीक होने से बचाया है। इस बारे में बताते हुए ईशान मजूमदार कहते हैं,

"ऑनलाइन पाइरेसी या फिल्मों का लीक होना, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी नुकसानदायक होता है जो पाइरेसी कंट्रोलर होता है, वह सभी जगह ध्यान रखता है और लीक की खबर मिलने पर टॉरेंट साइट से 48 घंटे में इसे डिलीट करवाने का काम करता है।"

उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि अगर फिल्म को थिएटर में रिकॉर्ड करके टेलीग्राम पर अपलोड कर दिया जाए तो फिर वहां से उसे डिलीट करवाना काफी कठिन हो जाता है। जब उनसे पूछा गया कि भारत में आदिपुरुष के निर्माता ऑनलाइन लीक पर कैसे रोक लगा सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा,

"हमें कई रणनीतियों पर काम करना होगा और इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि फिल्म ऑनलाइन लीक ना हो। ईमेल के माध्यम से कई बड़ी साइटों को इस बारे में सूचित करना होगा कि अगर फिल्म को ऑनलाइन दिखाया गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मुझे लगता है निर्माताओं ने इस बात का ध्यान रखा होगा।"

ईशान मजूमदार ने ऑनलाइन लीक पर क्या कहा है?

ईशान मजूमदार ने आगे कहा कि रियल टाइम ट्रैकिंग और उसे तुरंत हटवाने के लिए भी सजग होना पड़ता है। उन्होंने पॉपुलर सर्च इंजन गूगल और बिंग जैसे को नोटिस देने की भी बात कही कि वह ऐसी किसी चीज का प्रसारण ना करें जो कि कॉपीराइट के अंतर्गत आती हो।