Actor Krishna Funeral: महेश बाबू के पिता कृष्णा राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, भावुक हुए फैंस
Actor Krishna Funeral अभिनेता कृष्णा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ हजारों फैंस की उपस्थिति में किया गया। उनके फैंस की आंखें नम थी। वहीं तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में आज कृष्णा की सम्मान में बंद भी रखा गया था। (फोटो एएनआई)
By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 16 Nov 2022 07:47 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Actor Krishna Funeral: सदाबहार तेलुगु अभिनेता कृष्णा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को किया गया। उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित महाप्रस्थानम क्रिमेटोरियम में किया गया। इस अवसर पर कई लोकप्रिय कलाकार और लीडर उपस्थित थे।
तेलुगु अभिनेता कृष्णा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
बड़ी संख्या में अपने चहेते अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि देने लोग भी उमड़े थे। तेलंगाना के गवर्नर तमिलसाईं सौंदर्याराजन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी, तेलुगु अभिनेता एन बालाकृष्णा और भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने कृष्णा को श्रद्धांजलि भी दी। अपने चहेते अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में फैंस भी उपस्थित थे। सभी की आंखें आंसुओं से नम थी।
यह भी पढ़ें: Superstar Krishna Funeral: महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी के सम्मान में आज बंद है तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री
कृष्णा तेलुगु अभिनेता महेश बाबू के पिता थे
गौरतलब है कि कृष्णा तेलुगु अभिनेता महेश बाबू के पिता थे। उन्होंने पहली बार सिनेमास्कोप को फिल्मों में उपयोग किया था। इसके अलावा वह पहली बार काऊबॉय श्रेणी की फिल्में बना चुके थे। उनका करियर 5 दशक से भी लंबा रहा है। उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग थी। वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करते थे। वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके है।यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस ने किया स्मोकिंग रूम सील, साजिद खान ने कहा- नहीं मांगेगे माफी, पढ़ें पूरी खबर