Lilliput On Shah Rukh Khan Film Zero: अभिनेता लिलिपुट का दावा, शाहरुख खान को फिल्म 'जीरो' में नहीं करना चाहिए था काम
Lilliput On Shah Rukh Khan Film Zero शाहरुख खान ने फिल्म जीरो में बवुआ सिंह की भूमिका निभाई थीl इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया थाl बवुआ एक मजाकिया बौना होता है जिसे अनुष्का शर्मा से प्यार हो जाता हैl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 03 Dec 2020 04:27 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेता लिलिपुट 'देख भाई देख' जैसे कई शो और फिल्मों में काम कर चुके हैंl हाल ही में उन्होंने कहा है कि शाहरुख खान को आनंद एल राय की फिल्म जीरो में काम नहीं करना चाहिए थाl यह फिल्म 2018 में आई थीl लिलिपुट ने यह भी कहा है कि फिल्म में बौनेपन से जुड़ी समस्या, सामाजिक समस्या या भावनात्मक समस्या के बारे में भी बात नहीं की गई हैl
शाहरुख खान ने फिल्म जीरो में बवुआ सिंह की भूमिका निभाई थीl इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया थाl बवुआ एक मजाकिया बौना होता है, जिसे अनुष्का शर्मा से प्यार हो जाता हैl इस फिल्म में कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका है, जो कि एक बॉलीवुड अभिनेत्री की भूमिका में नजर आई थीl यह एक लव स्टोरी फिल्म हैl इसमें दिखाया गया है कि कैसे वह एक महिला को छोड़कर दूसरी के प्यार में पड़ जाते हैंl इस फिल्म में शाहरुख खान को बौना दिखाने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स का उपयोग किया गया थाl
लिलिपुट का कहना है कि शाहरुख खान को यह भूमिका दो कारणों से नहीं करनी चाहिए थीl पहला तो यह कि उनके फिल्म में अभिनय करने के लिए कुछ भी नहीं बचा थाl लिलिपुट कहते है, 'जब मुझे फिल्म की कहानी नहीं पता थी, तभी भी मेरी यही प्रतिक्रिया थी कि शाहरुख खान को यह भूमिका नहीं करनी चाहिएl एक सामान्य व्यक्ति अंधे या अपंग व्यक्ति की भूमिका निभा सकता है लेकिन बौने की भूमिका कैसे निभाई जा सकती हैl बौना चलता, बोलता, और सोचता एक आम आदमी की तरह ही हैl बस उसके हाथ और पैर छोटे होते हैं लेकिन उसकी समझ और बात करने का तरीका सामान्य ही होता हैl जब आप एक अंधे व्यक्ति की भूमिका निभाते है तब आपको अंधे की भूमिका में रहना पड़ता हैl जब आप दिव्यांग की भूमिका निभाते हैं, तब आप उस भूमिका में होते हैंl जब आप बौने की भूमिका निभाएंगेl तब आप कैसे किसी को बता पाएंगे कि आप बौने हैl जबकि आप इतने बड़े नामचीन अभिनेता हैl'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
लिलिपुट ने यह भी कहा, 'इस फिल्म में इमोशनल और सामाजिक समस्याओं के बारे में भी बात नहीं की गई हैl आपने आपने बौने व्यक्ति के जीवन की ट्रेजेडी के बारे में बात नहीं की हैl मुझे पता नहीं इतना सफल व्यक्ति इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकता हैl शाहरुख खान को यह फिल्म नहीं करनी चाहिए थीl'