Move to Jagran APP

Exclusive: कर्ज चुकाने के लिए इस अभिनेता ने बनाई है राजनीतिक पार्टी

राजपाल- मुझे लगता है कि अब मातभूमि का कर्ज चुकाने का समय आ गया है और ये कर्ज तभी चुकाया जाएगा जब अपने प्रदेश और देश के लिए सेवा की भावना के साथ सकारात्मक बदलाव किये जाएंगे।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2016 05:11 PM (IST)
Hero Image
संजय मिश्रा, मुंबई। राजपाल यादव आजकल अपने परिवार के साथ मिलकर नई राजनीतिक पार्टी 'सर्व सम्भाव पार्टी' के प्रचार-प्रसार के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मातृभूमि के कर्ज को उतारने के लिए वो इस मैदान में आये हैं।

जागरण डॉट कॉम से हुई ख़ास बातचीत में राजपाल यादव ने बताया कि वो भले पॉलिटिक्स से जुड़ रहें हों लेकिन कभी भी वो किसी भी तरह का चुनाव नहीं लड़ेंगे। वो सिर्फ अपने बड़े भाई श्रीपाल यादव का प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पार्टी को बनाने और इससे जुड़ने के पीछे सिर्फ एक यही वजह है कि वो अपनी मातृभूमि का कर्ज चुकाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के कुंद्रा गांव में पैदा हुए राजपाल कहते हैं " मुझे मेरी मातृभूमि ने इस काबिल बनाया कि आज मेरा इतना बड़ा नाम हो गया है। मुझे लगता है कि अब मातभूमि का कर्ज चुकाने का समय आ गया है और ये कर्ज तभी चुकाया जाएगा जब अपने प्रदेश और देश के लिए सेवा की भावना के साथ सकारात्मक बदलाव किये जाएंगे। पहले मैं इस नई बनी पार्टी को खुद अच्छे से समझूँगा और जब मुझे लगेगा कि इस पार्टी की दिशा सही है तो बॉलीवुड के कलाकार दोस्तों को भी पार्टी का चेहरा बनाने का प्रयास करूंगा। मेरे बॉलीवुड में कई दोस्त हैं जो मेरे साथ खड़े हैं। अभी मैं किसी का नाम नही लूँगा सही समय आने पर वो खुद प्रचार करेंगे।"

अब अक्षय कुमार सबसे अधिक गोल मारने का बनाएंगे रिकॉर्ड!

राजपाल बताते हैं "हमारी पार्टी अभी उत्तर प्रदेश विधानसभा की 390 सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी है। 13 सीटों को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। शायद ये 13 सीटें हम अपनी साख के लिए छोड़ दें। हमने अपनी पार्टी की शुरुवात भागवत गीता, कुरान , बाइबल, महाभारत, गुरु ग्रंथ साहिब और भारत का संविधान के सम्मान के साथ की है।"