Birbal Khosla Passes Away: हिंदी सिनेमा के बीरबल का निधन, शोले समेत 500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
Satinder Kumar Khosla Passes Away कॉमेडियन एक्टर सतिंदर कुमार खोसला ( Satinder Kumar Khosla ) उर्फ बीरबल का आज यानी 12 सितंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे निधन हो गया है । 84 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली । एक्टर के निधन की खबर उनके दोस्त और सहकर्मी जुगनू ने सोशल मीडिया पर दी ।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 13 Sep 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन Satinder Kumar Khosla Birbal Passes Away: बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर मुकेश उदेशी (Mukesh Udeshi) के निधन से इंडस्ट्री और फैंस उबरे नहीं थे कि मंगलवार शाम एक और हस्ती ने दुनिया को अलविदा कह दिया। दिग्गज चरित्र अभिनेता सतिंदर कुमार खोसला उर्फ बीरबल का निधन हो गया है।
नहीं रहे सतिंदर कुमार खोसला उर्फ बीरबल
एक्टर के निधन की खबर उनके दोस्त और सहकर्मी जुगनू ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी, जिसके मुताबिक सतिंदर कुमार खोसला उर्फ बीरबल का 12 सितंबर को शाम साढ़े सात बजे निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। फिल्म बिजनेस के जानकार गिरीश जौहर ने एक्स पर इस सूचना को शेयर करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
वहीं, सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने भी बीरबल के निधन पर अफसोस जाहिर करते हुए संवेदनाएं व्यक्त कीं। बीरबल 1981 से सिंटा के सदस्य थे। उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ था।Supremely Talented #BirbalKhosla ji is no more... Irrepairable Loss 💔
God Bless the departed soul & give strength to the family 🙏🏼🕉💐#RIP pic.twitter.com/W3kmwCFk5A
— Girish Johar (@girishjohar) September 12, 2023
CINTAA expresses its condolences on the demise of Birbal (Member since 1981)
.#condolence #condolencias #restinpeace #rip #birbal #condolencemessage #heartfelt #cintaa pic.twitter.com/bTXH0LArRp
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) September 12, 2023
हिंदी से लेकर मराठी फिल्मों में किया काम
सतिंदर कुमार खोसला को दर्शक बीरबल के रूप में ज्यादा जानते थे। उनका बीरबल अंदाज दर्शकों के बीच काफी फेमस रहा है। कहा जाता है कि मनोज कुमार और डायरेक्टर राज खोसला ने एक्टर को ये नाम दिया था। फिल्म करियर की बात करे तो बीरबल ने 'उपकार' से शुरुआत की थी। अब तक उन्होंने करीब 500 फिल्मों में काम किया, जिनमें मराठी, हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी भाषा की फिल्में भी शामिल हैं। 1975 में आयी धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले से उन्हें बड़ी पहचान मिली थी। अनुरोध और अमीर गरीब में भी उन्होंने काम किया था। बीरबल की भूमिकाएं फिल्मों में ज्यादा बड़ी नहीं होती थीं, मगर दिलचस्प रहती थीं।