Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Unni Mukundan: अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, फोटो शेयर कर बोले, यह सपना पूरा हो गया

Unni Mukundan Met PM Modi मलयालम फिल्मों के अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने सोमवार को मुलाकात की। इस खास और शानदार मुलाकात की एक झलक एक्टर ने सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने कहा 45 मिनट मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 45 मिनट रहे।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 25 Apr 2023 03:11 PM (IST)
Hero Image
Unni Mukundan, Actor Unni Mukundan, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Prime Minister Narendra Modi, Unni Mukundan PM Narendra Modi meeting

नई दिल्ली, जेएनएन। Unni Mukundan Met PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कोच्चि में हैं, जहां उनसे मलयालम फिल्मों के अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने सोमवार को मुलाकात की। इस खास और शानदार मुलाकात की एक झलक एक्टर ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

मुकुंदन की पीएम मोदी से मुलाकात

मलिकप्पुरम अभिनेता मुकुंदन ने ट्विटर पर दो तस्वीर अलग-अलग तस्वीरें साझा की हैं और इसी के साथ एक लंबा-चौड़ा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा, धन्यवाद सर 14 साल की उम्र में आपको दूर से देखना और अब आखिरकार आपसे मिलकर मैं बहुत खुश हूं। आपके केम छो भाई ला ने मुझे जोश से भर दिया। आपसे मिलना और गुजराती में बात करना मेरा सपना था। यह सपना पूरा हो गया। आपके साथ मुलाकात के 45 मिनट मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 45 मिनट हैं। मैं आपके एक भी शब्द को कभी नहीं भूलूंगा ... हर सलाह पर अमल करूंगा। जय श्री कृष्ण।

एक्टर ने दी  कृष्ण की मूर्ति

इस मुलाकात में अभिनेता ने पीएम मोदी को खास तोहफा भी दिया। उन्होंने भगवान कृष्ण की मूर्ति भेंट की। बता दें, इससे पहले उन्नी मुकुंदन ने एक बार पीएम मोदी के साथ पतंग उड़ाने का अनुभव साझा किया था।

मुकुंदन की फिल्में

उन्नी मुकुंदन का जन्म 22 सितंबर 1987 में हुआ था। वह एक भारतीय अभिनेता, निर्माता और गायक हैं, जो मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में काम करते हैं । उन्होंने कुछ तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है। एक्टर ने अपने अभिनय की शुरुआत तमिल फिल्म सीडन से साल 2011 में की थी।