Actors As Doctors: अमिताभ बच्चन से लेकर आयुष्मान खुराना तक, ये एक्टर्स पर्दे पर बन चुके हैं डॉक्टर
Actors As Doctors बॉलीवुड कलाकार वैसे तो कई अलग-अलग अनोखे किरदारों में नजर आते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन-कौन से अभिनेता हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर एक डॉक्टर की भूमिका अदा कर चुके हैं।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 07:18 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Actors As Doctors: बॉलीवुड कलाकारों को अपने प्रोफेशन में बने रहने के लिए सिल्वर स्क्रीन पर अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने को मिलती हैं, जिसमें कई कलाकारों ने पुलिस ऑफिसर, वकील, इंजिनियर, बिजनेस टाइकून के रोल्स निभा कर अपने सपनों को पूरा किया है। इसी तरह पर्दे पर कई एक्टर और एक्ट्रेस ने पर्दे पर डॉक्टर की भूमिकाएं निभाई हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, शाह रुख खान, आयुष्मान खुराना, संजय दत्त जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं।
आनंद
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म आनंद में बिग बी ने एक डॉक्टर का किरदार निभाया है। इस फिल्म में इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने बीमार व्यक्ति आनंद का किरदार निभाया है तो अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर भास्कर की भूमिका निभाई है। आनंद एक मरीज और डॉक्टर के बीच की सूझबूझ और तालमेल पर बेस्ड है। ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई थी।
बेमिसाल
देबेश घोष द्वारा निर्मित फिल्म में बेमिसाल में अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर सुधीर रॉय की भूमिका के साथ-साथ एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति का भी किरदार निभाया है। फिल्म में उनके साथ विनोद मेहरा और राखी ने भी मुख्य किरदार निभाया है।
मैंने प्यार क्यूँ किया
सलमान खान और सुष्मिता सेन स्टारर इस फिल्म में दबंग अभिनेता ने डॉक्टर समीर का किरदार निभाया है। मैंने प्यार क्यूँ किया में समीर अपने मरीजों का इलाज तो करता ही, लेकिन वो इलाज के अलावा अपनी गुड लुकिंग को लेकर कई महिला का आकर्षण होता है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म साल 2005 में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी।