जब मर्दों ने निभाए किन्नरों के किरदार, किसी ने कंपाई रूह, किसी ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
एक्टर्स अक्सर अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं। पर्दे पर हीरो बनने वाला एक्टर कभी विलेन तो कभी किन्नर के रोल में भी छा जाता है। ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने करियर के पीक पर या यूं कहें कि इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद भी किन्नर का रोल कर रिस्क लिया। इन सितारों को अपने काम के लिए वाहवाही तक मिली।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में एक हीरो को आपने विलेन, चाचा, पापा, मामा, जैसे कई रोल में देखा होगा। अपने कैरेक्टर में ढलने के लिए एक एक्टर जी तोड़ मेहनत करते हैं। हर कलाकार की ये कोशिश रहती है कि वो अपनी ऑडियंस के सामने जैसे भी आएं, उसके लिए उन्हें तारीफ मिले और उनके किरदार सालों तक याद किए जाएं।
एक कलाकार पर्दे पर कई तरह के रोल प्ले करता है। ऐसे ही कुछ एक्टर्स ने स्क्रीन पर किन्नर का रोल किया है। बड़े पर्दे पर सितारों ने न सिर्फ इस किरदार में जान फूंकी है। उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल तो जीता ही। साथ ही कुछ इस रोल में अपनी पहचान बनाने में कामयाब भी रहे। अक्षय कुमार, आशुतोष राणा, शरद केलकर सहित ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो स्क्रीन पर किन्नर बने और वाहवाही लूटी।
आशुतोष राणा
किन्नर के रोल का जब-जब जिक्र होता है, तो सबसे पहले आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) का नाम जहन में आता है। उन्हें फिल्म 'संघर्ष' में 'लज्जा शंकर पांडेय' के रोल में देखा गया था, वह भी एक खतरनाक ट्रांसजेंडर के रूप में। आशुतोष राणा पहले भी कई मूवीज में नेगिटिव रोल से सुर्खियों में आ चुके हैं, मगर इस किरदार ने उन्हें बाकी रोल्स से अलग खड़ा किया।फिल्म में आशुतोष का रोल बच्चों को पकड़कर उन्हें मार दिया करता था। इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा उन्हें फिल्म 'शबनम मौसी' में देखा गया। इसमें भी आशुतोष ने किन्नर का ही रोल किया था।
महेश मांजरेकर
डायरेक्शन के साथ-साथ एक्टिंग में भी माहिर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) भी किन्नर बन चुके हैं। उन्हें फिल्म 'रज्जो' में ट्रांसजेंडर की भूमिका में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने बेगम का किरदार निभाकर लोगों को हैरान कर दिया था। महेश मांजरेकर पूरी मूवी में साड़ी पहने नजर आए थे।