Actors in Negative Role: खलनायक बनकर फिल्मी पर्दे पर छाए ये स्टार्स, अभिनय देखकर कांप जाएगी रूह
Actors in Negative Role सिल्वर स्क्रीन पर हीरो की रोमांटिक इमेज को काफी पसंद किया जाता है। अगर हीरोइन का रोल भी पॉवरफुल हो तो उसके लिए भी तालियां बजती हैं। मगर कम ही बार होता है जब कुछ एक्टर्स विलेन बनकर भी बॉक्स ऑफिस पर राज करते दिखे हों।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 20 May 2023 11:48 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाई दुनिया में हमेशा से हीरो के किरदार ने वाहवाही लूटी है। पर्दे पर हीरो की एंट्री ही कुछ इस तरह से दिखाई जाती है कि देखने वाले बस ताली बजाने को मजबूर हो जाएं। फिल्म फ्रैटरनिटी में जहां हीरो का कैरेक्टर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, उतना ही इम्पार्टेंट होता है पूरी फिल्म में हीरो को पटखनी देने वाले विलेन का रोल। अगर विलेन न हो, तो न हीरो को हीरोपंति दिखाने का मौका मिलेगा, और न ही कहानी में दम दिखेगा।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने हमेशा पॉजिटिव कैरेक्टर निभा कर सुर्खियां बटोरी हैं। मगर इन सबके बीच कुछ अभिनेता और अभिनेत्री ऐसे भी रहे, जिन्होंने अकेले विलेन का रोल प्ले कर या फिर हीरो के रोल के अलावा ग्रे शेड कैरेक्टर में भी अपने हुनर को साबित किया। इन कलाकारों ने रोमांटिक या एक्शन हीरो बनकर जितनी लोकप्रियता हासिल की, विलेन के किरदार में भी उतनी ही वाहवाही लूटी। तो चलिये जानते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही विलेन के बारे में।
अमरीश पुरी
अमरीश पुरी को आज भी बॉलीवुड का बेस्ट विलेन माना जाता है। उन्होंने निगेटिव रोल में ही की दमदार भूमिकाएं अदा कीं। कड़क आवाज और चेहरे पर रौबदार भाव लिए अमरीश पुरी ने खलनायक बनकर अपने अभिनय का जौहर पूरी दुनिया को दिखाया। फिल्मों में उनके अलग-अलग गेटअप किसी को भी डराने के लिए काफी होते थे। 'मिस्टर इंडिया'में मोगौम्बो, 'नगीना' में भैरोनाथ, 'तहलका' में जनरल डोंग, 'अजूबा' में वजीर-ए-आला और 'नायक' में बलराज चौहान बनकर उन्होंने हीरे को मुकाबले फेम हासिल किया। यह उनकी कुछ ऐसी फिल्में रहीं, जिसमें उनके रोल को लोग आज भी भुला नहीं पाए।रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत यशराज प्रोडक्शन्स से की थी। शुरुआत में उनकी चॉकलेटी ब्वॉय वाली इमेज थी, लेकिन आज उन्हें कई तरह के रोल निभाने के लिए लोग जानते हैं। उनके फेमस कैरेक्टर्स में फिल्म पद्मावत का अलाउद्दीन खिलजी वाला रोल भी शामिल है, जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल प्ले कर सबको हैरान कर दिया था।