Annie Wersching Death: 'वैंपायर डायरीज' की एनी वर्शिंग का 45 साल की उम्र में निधन, लंबी बीमारी के बाद तोड़ा दम
The Vampire Diaries Actress Annie Wersching Death टीवी सीरीज वैंपायर डायरीज और 24 के लिए जानी जाने वाली अमेरिकी एक्ट्रेस एनी वर्शिंग का रविवार को निधन हो गया। लंबी बीमारी के बाद एक्ट्रेस ने 45 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 30 Jan 2023 04:36 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अमेरिकी एक्ट्रेस एनी वेर्शिंग (Annie Wersching) का निधन हो गया है। एनी को एक्शन ड्रामा सीरीज '24' में एफबीआई एजेंट रेनी वॉकर की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस पिछले काफी समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही थीं। एनी ने 29 जनवरी को 45 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
बीमारी के बाद भी किया काम
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, एनी वर्शिंग कैंसर का पता चलने के बाद भी लगातार काम कर रही थीं। इलाज के दौरान एक्ट्रेस ने 'स्टार ट्रेक: पिकार्ड' सीजन 2 में बोर्ग क्वीन और द रूकी के रूप में अहम भूमिकाएं निभाई। इसके अलावा उन्होंने फेमस वीडियो गेम शो 'द लास्ट ऑफ अस' में टेस को आवाज दी, जिसे बाद में एचबीओ ने एक टीवी सीरीज के रूप में अडैप्ट कर लिया।
परिवार में छाई उदासी
एनी वेर्शिंग के निधन की खबर उनके पति और एक्टर स्टेफन फुल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए दिया। उन्होंने कहा, "आज इस परिवार की आत्मा में एक खालीपन आ गया है। लेकिन इसे पूरने की ताकत के साथ वो हमें छोड़कर गई है। उसे सबसे आम पल ही सबसे खास लगते थे। उसे डांस करने के लिए म्यूजिक की जरूरत नहीं थी। उसने हमें सिखाया कि एडवेंचर के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है, जाओ और इसे खुद ढूंढो। ये हर जगह है। और हम इसे ढूंढ लेंगे।"
View this post on Instagram
एनी का शानदार करियर
एनी वर्शिंग का जन्म सेंट लुइस में हुआ था। उनके पिता का नाम फ्रैंक वर्शिंग और मां का नाम सैंडी वर्शिंग था। एक्टिंग करियर की शुरुआत एनी ने टीवी सीरीज '24' के साथ की थी। एक्ट्रेस ने 24 के सीजन 7 और 8 में रेनी वॉकर का किरदार निभाया था, इस रोल ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। '24' के अलावा एनी ने 'द वैम्पायर डायरीज', 'रनवेज', 'एक्सटेंट', 'टाइमलेस', 'बॉश' और 'द रूकी' में भी प्रमुख भूमिकाएं निभाईं।
View this post on Instagram