Barbie फिल्म देखकर भड़कीं Juhi Parmar, बोली- मैंने अपनी बेटी को ये क्या दिखा दिया?
Juhi Parmar Shares Note On Movie Barbie बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी फिल्म बार्बी को लेकर क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। हर कोई बार्बी बनकर छाया हुआ है। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने मूवी को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। जूही परमार ने बार्बी को लेकर पेरेंट्स को सलाह दी है कि वह अपने बच्चों को ये फिल्म न दिखाए।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 24 Jul 2023 10:04 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Juhi Parmar Shares Note On Movie Barbie: हॉलीवुड फिल्म बार्बी (Barbie) 21 जुलाई को रिलीज हुई है। हर कोई इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हो रहा है। बड़ों से लेकर बच्चों तक हर इस मूवी को देख रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी जिसका क्रेज काफी हो रहा है। हर कोई बार्बी बनकर छाया हुआ है। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने मूवी को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
जूही परमार ने 'बार्बी' को लेकर लिखा ऐसा पोस्ट
जूही परमार ने 'बार्बी' को लेकर पेरेंट्स को सलाह दे डाली है जो अपने-अपने बच्चों को साथ इस फिल्म को देखने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, जूही ने फिल्म 'बार्बी' के नाम एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'डियर बार्बी, मैं अपनी गलती के स्वीकार करने से शुरुआत कर रही हूं।मैं अपनी 10 साल की बेटी समायरा को लेकर तुम्हारी फिल्म दिखाने चली गई, बिना ये रिसर्च किए कि ये एक PG-13 मूवी 10 मिनट तक फिल्म में आपत्तिजनक लैंग्वेज और सीन थे और आखिरकार मैं परेशान होकर हॉल से बाहर निकल गई, ये सोचते हुए कि मैंने अपनी बच्ची को क्या दिखा दिया। वो कब से तुम्हारी इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रही थी। मैं शॉक्ड थी, निराश और मेरा दिल टूट गया कि मैंने आखिर अपनी बेटी को क्या दिखाया।'
View this post on Instagram
फिल्म छोड़कर बेटी संग हॉल से निकली एक्ट्रेस
इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैं पहली थी जो 10/15 मिनट बाद ही फिल्म छोड़कर बीच में बेटी को लेकर वहां से निकली। बाद में देखा कुछ और पेरेंट्स भी बाहर निकल रहे थे, जिनके बच्चे रो रहे थे और कुछ ने बैठकर पूरी फिल्म देखी। 'बार्बी' की फिल्म में लैंग्वेज और कॉन्टेंट दोनों भी 13 साल से बड़े बच्चे के लिए भी सही नहीं है।