Move to Jagran APP

Nafisa Ali Sodhi: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहीं पूर्व मिस इंडिया नफीसा अली सोढ़ी, सर्जरी से पहले शेयर की यह फोटो

Actress Nafisa Ali To Undergo Surgery एक जमाने में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रहीं नफीसा अली अब फिल्मी दुनिया में पहले की तरह ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। लेकिन अपने फैंस के साथ हमेशा सोशल मीडिया पर जुड़ी रहती हैं।

By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 10:45 PM (IST)
Hero Image
File Photo of Nafisa Ali Sodhi. Photo Credit/ Nafisa Ali Sodhi Instagram and The Film History Pics Twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। Actress Nafisa Ali To Undergo Surgery: 'यमला पगला दीवाना' 'लाइफ इन मेट्रो' जैसी बेहतरीन फिल्में करने वालीं एक्ट्रेस नफीसा अली सोढ़ी इन दिनों खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि फेफड़ों से संबंधित कुछ परेशानी के लिए उनकी सर्जरी कराई जानी है। एक्ट्रेस नफीसा अली ने शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि फेफड़ों के पास गांठ पाए जाने के बाद उनकी सर्जरी की जाएगी। उन्होंने पीईटी (पॉजिट्रान एमिशन टोमोग्राफी) की एक तस्वीर शेयर करते हुए यह खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद उनकी फोटो के कमेंट सेक्शन में वेल विशेज की बाढ़ सी आ गई है।

नफीसा अली ने शेयर की फोटो

नफीसा अली ने पीईटी परिणामों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा पीईटी किया और उन्होंने (डॉक्टर्स) ने मेरे फेफड़ों के पास एक नॉड्यूल खोजा है। लेकिन यह मेरे पसली के नीचे और डायाफ्राम के ऊपर है। इसलिए इसे हटाने और कैंसर की जांच करने के लिए दाहिनी पसली के माध्यम से एक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करनी पड़ती है। यह सर्जरी शुक्रवार को दिल्ली में होगी।'

कैंसर को दिया था मात

कभी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार नफीसा अली सोढ़ी, पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं। कुछ साल पहले उन्हें कैंसर की बीमारी हुई थी, लेकिन हिम्मत से काम लेते हुए एक्ट्रेस ने इस खतरनाक बीमारी को मात दी थी।

1976 में रखा था फिल्म इंडस्ट्री में कदम

बता दें कि नफीसा अली ने 1976 में 19 की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और कुछ चुनिंदा फिल्मों में अपनी एक्टिंग टैलेंट का लोहा मनावाया। हालांकि, बाद में बच्चों की परवरिश की खातिर उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। करीब 18 वर्ष बाद नफीसा ने फिल्म लाइफ इन मेट्रो से वापसी की लेकिन 2018 में फिर कैंसर की शिकार हो गईं।

हालांकि, फिल्में करने का उनका सफर जारी रहा। 11 नवंबर, 2022 को अनुपम खेर, बोमन ईरानी और अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फिल्म 'उंचाई' आ रही है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: रईसी के मामले में किंग लाइफ जीते हैं बिग बी, बंगलों के आगे फेल है 5 स्टार होटल

यह भी पढ़ें: Navya Naveli Nanda: नव्या नवेली नंदा ने खुद को सबके सामने कहा 'बदसूरत', जया बच्चन की इस बात से थीं परेशान