एक्टिंग के बाद अब चुनाव लड़ेंगी Neha Sharma, पापा अजय शर्मा ने कहा- 'मैं चाहूंगा कि मेरी बेटी लड़े'
24 मार्च रविवार को एक्ट्रेस नेहा शर्मा को लेकर एक खबर सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री अब चुनाव के मैदान में कदम रख रही हैं। नेहा शर्मा के पिता अजय शर्मा जो एक कांग्रेस नेता हैं उन्होंने इसका खुलासा किया। नेहा के पिता जो बिहार के भागलपुर से विधायक हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में एक्ट्रेस का कोई बयान नहीं आया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ( Neha Sharma) भले ही फिल्मों में कम नजर आईं हो, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपने नई-नई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं।
अब रविवार को एक्ट्रेस को लेकर एक खबर सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री अब चुनाव के मैदान में कदम रख रही हैं। नेहा शर्मा के पिता अजय शर्मा जो एक कांग्रेस नेता हैं उन्होंने इसका खुलासा किया।
यह भी पढ़ें- Neha Sharma Video: दिल संभालकर देखिए नेहा शर्मा का ये हद से ज्यादा बोल्ड लुक, बिकिनी में एक्ट्रेस ने ढहाया कहर
नेहा शर्मा चुनाव लड़ सकती हैं?
आगामी लोकसभा चुनाव पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में अब बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा के जल्द ही राजनीति में प्रवेश करने की भी चर्चा हो रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के पिता अजीत शर्मा ने हाल ही में इस संभावना का संकेत दिया।
बता दें, नेहा के पिता जो बिहार के भागलपुर से विधायक भी हैं ने मीडिया से बातचीत में कहां, "कांग्रेस को भागलपुर मिलना चाहिए, हम लड़ेंगे और जीतेंगे। अगर कांग्रेस को भागलपुर मिलती है, तो मैं चाहूंगा कि मेरी बेटी नेहा शर्मा चुनाव लड़े, क्योंकि मैं पहले से ही विधायक हूं, लेकिन अगर पार्टी चाहती है कि मैं लड़ूं, तो मैं ऐसा करूंगा।" अगर ऐसा होता है तो देखना दिलचस्प होगा कि यहां नेहा का सफर कैसा होता है। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस की तरफ के कोई बयान सामने नहीं आया है।