Priyamani: स्क्रीन पर 'नो किस पॉलिसी' फॉलो करती हैं प्रियामणि, बोलीं- पति और घरवालों को देना होता है जवाब
Priyamani वेब सीरीज द फैमिली मैन में मनोज वाजपेयी की पत्नी का किरदार वाली एक्ट्रेस प्रियामणि इन दिनों एक्ट्रेस एक खास वजह से सुर्खियों में है। दरअसल प्रियामणि स्क्रीन पर नो किस पॉलिसी फॉलो करती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया है। बता देस प्रियामणि 20 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने तेलुगू तमिल और हिंदी भाषा में काम किया है।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sun, 02 Jul 2023 10:14 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Priyamani: मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' (The Family Man) तो आपको याद ही होगी। इस सीरीज में मनोज वाजपेयी की पत्नी का किरदार एक्ट्रेस प्रियामणि ने निभाया था। इन दिनों एक्ट्रेस एक खास वजह से सुर्खियों में है। दरअसल, प्रियामणि स्क्रीन पर नो किस पॉलिसी फॉलो करती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया है।
प्रियामणि की नो किस पॉलिसी
प्रियामणि 20 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषा में काम किया है। वहीं उन्होंने अपने काम करने के तरीके को लेकर न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया है कि वह स्क्रीन पर किस नहीं करती है।
वह हमेशा अपने फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट में मेंशन करती हैं कि वह किसिंग और इंटिमेट सीन पर्दे पर नहीं करेंगी। एक्ट्रेस ने बताया, ''मैं स्क्रीन पर किस नहीं करूंगी। मुझे पता है कि यह बस रोल है और मेरी जॉब भी है, लेकिन निजी तौर पर मैं स्क्रीन पर दूसरे मर्द को किस करने में कंफर्टेबल नहीं रहूंगी क्योंकि मेरे पति भी हैं। उनके प्रति मेरी कोई जिम्मेदारी बनती है।
View this post on Instagram
कई प्रोजेक्ट्स को किया मना
प्रिया ने कहा कि उन्होंने बहुत से फिल्मों को इस वजह से ना कही है क्योंकि फिल्मों में उन्हें किस और इंटिमेट सीन करना था। मैं गाल पर किस करने से ज्यादा किसी भी चीज में कंफर्टेबल नहीं हूं। ऐसे सीन के साथ कई सारे प्रोजेक्ट्स मेरे पास आए, लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मैं पर्दे पर इसे करने में सहज महसूस नहीं करती हूं।
परिवार वालों का करती हूं ख्याल
इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि मेरा काम मेरे पति और मेरे परिवार वाले भी देखते हैं। ऐसे में मेरा स्क्रीन पर किस करना अच्छा नहीं लगेगा, मैं उन्हें गंदा महसूस नहीं कराना चाहती। मैं नहीं चाहती कि वो सोचे कि हमारी बहू शादी के बाद यह सब क्यों कर रही है? वह मुझे करने से मना नहीं करते, लेकिन यह मेरी पर्सनल चॉइस है।एक्ट्रेस का फिल्म करियर
प्रियामणि ने 2003 में तेलुगु फिल्म इवेरे अथागडु से एक्टिंग डेब्यू किया था। प्रियामणि ने साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी काम किया है। वह 'रावण', 'रक्त चरित्र 2', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'अतीत' और 'सलाम वेंकी' में काम किया। अब जल्द एक्ट्रेस अजय देवगन की 'मैदान' और शाह रुख खान की 'जवान' में नजर आएंगी।