Move to Jagran APP

Bollywood: 'हैप्पी टीचर्स डे' और 'सना' में नजर आएंगी राधिका मदान, इंडस्ट्री को लेकर कही बड़ी बात

Bollywood कलाकारों के पास कई कहानियां आती हैं। ऐसे में कौन सी कहानी उनके लिए सही है कौन सी नहीं यह चुनने का हर किसी का अपना तरीका होता है। अगर बात करें अंग्रेजी मीडियम फिल्म की अभिनेत्री राधिका मदान की तो वह किसी भी प्रोजेक्ट से जुड़ने से पहले खुद से कई सवाल पूछती हैं। तब जाकर फैसले करती हूं।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 01 Aug 2023 05:53 AM (IST)
Hero Image
Bollywood: इंडस्ट्री से जुड़े सवालों को लेकर खुलकर बोलीं राधिका मदान
कलाकारों के पास कई कहानियां आती हैं। ऐसे में कौन सी कहानी उनके लिए सही हैं, कौन सी नहीं, यह चुनने का हर किसी का अपना तरीका होता है। अगर बात करें अंग्रेजी मीडियम फिल्म की अभिनेत्री राधिका मदान की तो वह किसी भी प्रोजेक्ट से जुड़ने से पहले खुद से कई सवाल पूछती हैं।

दैनिक जागरण से बातचीत में राधिका कहती हैं कि जब आप कोई काम अपना दिल लगाकर करते हैं, तो फर्क नहीं पड़ता है कि उसका परिणाम क्या आएगा। जब मेरे पास कोई प्रोजेक्ट या कहानी आती हैं, तो सबसे पहले मैं यह नहीं देखती हूं कि उसमें कौन से कलाकार हैं या कौन सा प्रोडक्शन हाउस उसे बना रहा है। मैं पहले शांति से कहानी पढ़ती हूं।

उसके बाद कुछ सवाल होते हैं, जैसे, क्या उस किरदार की जिंदगी मुझे जीनी है? क्या मैं उसे सच्चाई से निभा पाऊंगी? क्या वह कहानी ऐसी है, जिसमें लोगों को दिलचस्पी होगी और वह उनके दिल तक पहुंचेगी? जब इन सवालों के जवाब मिल जाते हैं, तो उस प्रोजेक्ट से जुड़ जाती हूं।

कई बार सफलता मिलती है, कई बार नहीं। मेरे लिए बॉक्स ऑफिस नंबर्स मायने रखते हैं, लेकिन उससे ज्यादा यह भी मायने रखता है कि क्या मैं उस रोल से लोगों से कनेक्ट हो पाई? अगर इसका जवाब हां में हैं, तो फिर मेरी जीत है। आगामी दिनों में राधिका हैप्पी टीचर्स डे और सना फिल्म में नजर आएंगी।