Malayalam की तर्ज पर बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में उठी 'हेमा कमेटी' की मांग, एक्ट्रेस ने कहा- वहशी हों बेनकाब
Kolkata में इन दिनों जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला गरमाया हुआ है। संयोग से ऐसे समय में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के खुलासे हो रहे हैं। इसी की रोशनी में बंगाली अभिनेत्री रीताभरी चक्रवर्ती ने बंगाली सिनेमा में भी हेमा कमेटी जैसा आयोग गठित कर जांच करवाने की मांग की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हेमा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा हुआ है और वहां भी मी-टू जैसे मूवमेंट की शुरुआत हो गई है। रिपोर्ट आने के बाद से महिला कलाकार खुलकर सामने आ रही हैं।
अब ऐसी ही मांग बंगाली सिनेमा में भी उठने लगी है। अभिनेत्री रीताभरी चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया के जरिए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से कमेटी गठित करने की मां की है।
मेरा अनुभव भी ऐसा ही रहा है- रीताभरी
रीताभरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट लिखी, जिसमें कहा गया- मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हेमा कमीशन की रिपोर्ट आने के बाद यौन हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद मैं सोच रही हूं कि बंगाली फिल्म इंडस्ट्री ऐसे ही कदम क्यों नहीं उठा सकती?यह भी पढे़ं: 'कमरे में बुलाकर मुझे गलत तरीके से छूने लगा', एक्ट्रेस श्रीलेखा की शिकायत पर डायरेक्टर Ranjith पर FIR दर्जजो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, कुछ वैसा ही अनुभव मेरा भी रहा है या किसी एक्ट्रेस के साथ, जिसे मैं जानती हूं। ऐसे निर्देशक, निर्मात, हीरो, जिनके दिमाग और व्यवहार में गंदगी भरी हुई है, अपने कृत्यों की सजा मिले बिना सालों काम करते रहते हैं और कई बार तो आर जी कॉर पीड़ित के लिए कैंडिल मार्च में भी दिख जाते हैं, जैसे वो महिलाओं को इज्जत देते हैं।