Move to Jagran APP

Coronavirus: कोरोना वायरस की चपेट में आईं राजपाल यादव की ऑनस्क्रीन पत्नी रितुपर्णा सेनगुप्ता, विदेश में करवा रही हैं इलाज

कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी रितुपर्णा सेनगुप्ता ने खुद दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। क्वारंटीन होकर अपना इलाज करवा रही हैं। साथ ही डॉक्टरों की ओर से जारी सभी निशा-निर्देशों का पालन भी कर रही हैं।

By Anand KashyapEdited By: Updated: Wed, 17 Mar 2021 01:13 PM (IST)
Hero Image
बॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता , Instagram : rituparnaspeaks
नई दिल्ली, जेएनएन। एक बार फिर से भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले 28 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में एक बार फिर से इस महामारी का डर लोगों को सताने लगा है। इस बीच मशहूर बॉलीवुड और बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर है।

रितुपर्णा सेनगुप्ता इस समय सिंगापुर में हैं। ऐसे में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद वह अपना वहीं इलाज करवा रही हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी रितुपर्णा सेनगुप्ता ने खुद दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं और क्वारंटीन होकर अपना इलाज करवा रही हैं। साथ ही डॉक्टरों की ओर से जारी सभी निशा-निर्देशों का पालन भी कर रही हैं।

रितुपर्णा सेनगुप्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए रितुपर्णा सेनगुप्ता ने पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने खुद को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में बताया है। रितुपर्णा सेनगुप्ता ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैंने कोविड-19 की जांच करवाई, जिसमें पॉजिटिव पाई गई हूं, लेकिन मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक महसूस कर रही हूं। कोई लक्षण नहीं है और अपने डॉक्टरों और अधिकारियों की सलाह पर आवश्यक प्रोटोकॉल और सावधानियों का पालन कर रही हूं'।

रितुपर्णा सेनगुप्ता ने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं इस वक्त सिंगापुर में हूं और मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि सभी सुरक्षित रहें। मेरा परिवार और मेरा स्टाफ सभी सुरक्षित है। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।'

सोशल मीडिया पर रितुपर्णा सेनगुप्ता का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिय यूजर्स उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस उनके जल्द ठीक होने कामना कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Rituparna Sengupta (@rituparnaspeaks)

आपको बता दें कि रितुपर्णा सेनगुप्ता बॉलीवुड फिल्म 'मैं मेरी पत्नी और वो' में नजर आ चुकी हैं। यह फिल्म साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ अभिनेता राजपाल यादव मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में उन्होंने राजपाल यादव की पत्नी का किरदार निभाया था। दर्शकों ने रितुपर्णा सेनगुप्ता के अभिनय को खूब पसंद किया था।

बात करें कोरोना वायरस की तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 28,903 नए मामले सामने आए और 188 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं बीते 24 घंटों में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 17,741 है। इसके साथ ही अब तक देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,14,38,734 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 1,59,044 पर पहुंच गया। यह आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह जारी किया है। इसके अनुसार देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,34,406 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,45,284 है। मंत्रालय के अनुसार, 16 जनवरी से देश में शुरू हुई वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 3,50,64,536 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।