Move to Jagran APP

Lockdown में आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं कमल हासन की बेटी श्रुति, घर की EMI चुकाने के लिए कर रही हैं मेहनत

कोरोना के कहर ने पूरे देश का हिलकर रख दिया है। इस महामारी से न केवल लोग मर रहे हैं बल्कि बहुत से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ रहा है। जरूरतें पूरी करने के लिए वह कोरोना सकंट में भी काम करने के लिए तैयार है।

By Anand KashyapEdited By: Updated: Tue, 11 May 2021 08:57 AM (IST)
Hero Image
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन, Instagram : shrutzhaasan
नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के कहर ने पूरे देश का हिलकर रख दिया है। इस महामारी से न केवल लोग मर रहे हैं, बल्कि बहुत से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ रहा है। साथ ही जरूरतें पूरी करने के लिए वह कोरोना सकंट में भी काम करने के लिए तैयार है। इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल है। यही वजह है जो साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बेटी अभिनेत्री श्रुति हासन को इस महामारी में अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए काम करना पड़ रहा है।

श्रुति हासन ने हाल ही में इस बात पर खुलकर बात की है कि इस मुश्किल समय में काम करना कैसा है और वह महामारी के बावजूद काम क्यों कर रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से ही वह इस महामारी के बीच भी शूटिंग करने को तैयार हैं। श्रुति हासन का मानना है कि उन्हें काम पर वापस जाना है क्योंकि वह छिपकर महामारी खत्म होने का इंतजार नहीं कर सकतीं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

श्रुति हासन ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से बात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। श्रुति हासन ने कहा, 'बिना मास्क के सेट पर रहना बहुत डरावना है। मैं झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन हम काम पर वापस जाना चाहते हैं क्योंकि मेरे साथ हर किसी की तरह आर्थिक परेशानियां हैं।'

श्रुति हासन ने आगे कहा, 'जब शूटिंग की तैयारी होती है, तो मैं बाहर जाना चाहती हूं, क्योंकि मेरे पास शूटिंग पूरी करने के साथ अन्य पेशेवर प्रतिबद्धताएं भी हैं, जिन्हें मुझे पूरा करने की जरूरत है। हम अलग-अलग रुपये कमाते हैं, लेकिन हम सभी के पास भुगतान करने के लिए बिल हैं, और इसलिए मुझे काम पर वापस जाना होगा।' श्रुति हासन ने कहा है, 'मेरी अपनी सीमाएं हैं। मेरे पास मेरे डैडी या मम्मी मेरी मदद करने के लिए नहीं हैं।'

श्रुति हासन ने इस बात की भी जानकारी दी है कि उन्हें आर्थिक तंगी से क्यों जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस की महामारी से पहले उन्होंने अपने लिए घर खरीदा था। जहां वह अपने परिवार से अलग रहती हैं, इसलिए फिलहाल श्रुति हासन को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है रही हैं। वहीं अभिनेत्री ने भगवान का इसलिए आभार व्यक्त किया है कि उन्हें केवल अपनी ईएमआई बिलों का भुगतान करना है जबकि आज के समय में ऐसे भी लोग हैं जिनके पास खाना और दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।