Move to Jagran APP

ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस के बाद घटे The Kerala Story के दाम, 100 रुपये से भी कम की कीमत में देख पाएंगे फिल्म

The Kerala Story धर्मांतरण पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी कई लोगों को फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने दो से तीन बार मूवी को देख डाला। फिल्म को फैंस का बेशुमार प्यार मिलने के बाद मेकर्स ने एक खुशखबरी शेयर की है।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 07 Jun 2023 08:48 AM (IST)
Hero Image
File Photo of Actors from Film The Kerala Story
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में अपनी दमदार कहानी से राज कर रही हैं। मगर इन सबके बीच एक महीने पहले रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' अब भी खूब पैसा कूट रही है। यह फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।

'द केरल स्टोरी' मेकर्स ने शेयर की खुशखबरी

मूवी को रिलीज हुए पांच हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन अब भी फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस थिएटर में जा रहे हैं। कई फैंस तो ऐसे भी हैं, जो बार-बार फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी को देखते हुए 'द केरल स्टोरी' के मेकर्स ने एक बड़ी खुशखबरी सुनाई है। अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म के टिकट प्राइस काफी कम कर दिए गए हैं।

कम हुए टिकट प्राइस

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया कि उन्हें कई फैंस ने बताया कि उन्होंने द केरल स्टोरी फिल्म को दूसरी और तीसरी बार भी देखा। अब खुशखबरी यह है कि फिल्म को 99 रुपये में भी देख सकते हैं। इस अपडेट के सामने आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

अदा शर्मा ने शेयर की बीटीएस फोटोज

इस पोस्ट के अलावा एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने उन्हें व उनकी टीम को टिकट प्राइस कम करने पर थैंक्यू कहा है। साथ ही ढेर सारे लोगों ने उनका सच्चाई को बयां करने वाली ऐसी फिल्म को दिखाने के लिए भी शुक्रिया अदा किया है।

कितनी हुई 'द केरल स्टोरी' की कमाई?

हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लाम कबूल करवाना और फिर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस से जोड़ने की कहानी को दिखाती सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' ने पहले वीक में फिल्म वे 81.14 करोड़ कमाए थे। दूसरे वीक में 90.58 करोड़ का कलेक्शन किया।

तीसरे में 41.75 करोड़, और चौथे में 18.25 करोड़ कमाए। पांचवे हफ्ते के 33वें दिन फिल्म ने 0.75 करोड़ की कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' ने 237.62 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 292.50 करोड़ के पार हो चुका है।