Adipurush: 'बड़े भाई जैसे लगते हैं प्रभास', आदिपुरुष के 'लक्ष्मण' सनी सिंह ने शेयर किया शूटिंग का अनुभव
Adipurush Prabhas Sunny Singh ओम राउत निर्देशित इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। फिल्म से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ शानदार सिनेमाई अनुभव की अपेक्षा की जा रही है। जून में रिलीज हो रही आदिपुरुष का प्रमोशन शुरू हो चुका है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 20 Apr 2023 07:09 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। आदिपुरुष इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। रामायण की कथा पर आधारित फिल्म में प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया है, वहीं सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में हैं। सीता के किरदार में कृति सेनन हैं। फिल्म जून में रिलीज हो रही है।
अब आदिपुरुष के प्रचार की गतिविधियां शुरू हो गयी हैं। सनी का करियर देखें तो उन्होंने ज्यादातर रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। पहली बार वो माइथोलॉजिकल किरदार में दिखेंगे। हाल ही में सनी ने प्रभास के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया। सनी ने कहा कि यह प्रभास की विनम्रता है, जो उन्हें दूसरे सुपरस्टार्स से अलग करती है।
सनी कहते हैं- प्रभास बहुत विनम्र हैं और यही बात है, जो उन्हें बड़ा सुपरस्टार बनाती है। यहां तक कि सेट पर भी वो बहुत अनुशासित और समय के पाबंद हैं। वो सेट पर मौजूद सभी लोगों का ख्याल रखते थे। इसलिए, तब वो आसपास होते हैं तो भाई जैसी फीलिंग आती है। मुझे कभी लगा ही नहीं कि हम कलाकार हैं, हमेशा ऐसा लगता था कि वो मेरे बड़े भाई हैं।
पैन इंडिया फिल्म है आदिपुरुष
यह पैन इंडिया फिल्म है और 16 जून को तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है, जो इससे पहले तानाजी- द अनसंग वॉरियर जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं। फिल्म में सैफ अली खान रावण और देवदत्त नागे हनुमान जी के किरदार में हैं। इस फिल्म के अलावा सनी लव की अरेंज मैरेज और द वर्जिन ट्री में संजय दत्त के साथ नजर आएंगे।