Move to Jagran APP

Prabhas: श्रीराम के बाद भगवान शिव के रोल में दिखेंगे प्रभास, कृति सेनन की बहन नुपूर होंगी फिल्म की एक्ट्रेस

Prabhas पैन इंडिया एक्टर का टैग हासिल कर चुके प्रभास की फिल्म को देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। उनकी फिल्में बाहुबली और बाहुबली 2 ने देशभर में हिट का परचम लहरा दिया था। हालांकि आदिपुरुष की रिलीज ने मामला उलट दिया। मगर फैंस को उनकी अगली मूवी का इंतजार है। इस बीच एक्टर को लेकर खबर है कि उन्होंने एक बड़े बजट की फिल्म साइन की है।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 10 Sep 2023 03:36 PM (IST)
Hero Image
File Photo of Prabhas. Photo Credit: Twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) पिछले कई दिनों से 'सालार' को लेकर चर्चा में थे। फिल्म इसी महीने 28 तारीख को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब किसी कारण से इसकी रिलीज डेट टल गई है। मगर प्रभास के फैंस को मायूस होने की जरूरत नहीं है। वह उन्हें एक अन्य रीजनल फिल्म में 'भगवान शिव' के अवतार में देखेंगे।

श्रीराम के बाद प्रभास बनेंगे भगवान शिव

प्रभास फिल्म 'आदिपुरुष' में श्रीराम का किरदार निभाने के बाद एक बार और मायथोलॉजिकल कैरेक्टर को प्ले कर सकते हैं। इस बार वह भगवान शिव बनने के लिए तैयार हैं। यह तेलुगू फिल्म होगी, जिसका नाम 'भक्त कनप्पा' होगा। यह फिल्म विष्णु मांचू का ड्रीम प्रेजोक्ट है, जिसमें प्रभास का इम्पॉर्टेंट रोल होने वाला है। विष्णु मांचू ने इससे जुड़ा ट्वीट शेयर किया है।

कृति सेनन की बहन संग करेंगे स्क्रीन शेयर

विष्णु मांचू ने फिल्म में प्रभास की एंट्री को कन्फर्म किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में फीमेल लीड नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नुपूर होंगी। अगर ऐसा होता है, तो यह नुपूर का एक्टिंग वर्ल्ड के बड़े पर्दे पर पहला मौका होगा।

प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

'बाहुबली' एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म में सालार के अलावा 'प्रोजेक्ट के' है। फिल्म जनवरी, 2024 में रिलीज हो रही है। मूवी में वह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करेंगे। 

बड़े बजट की फिल्म होगी 'भक्त कनप्पा'

भक्त कनप्पा को बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है। इसका डायरेक्शन मुकेश कुमार सिंह करेंगे। वहीं, प्रोजक्शन की जिम्मेदारी विष्णु मांचू ने संभाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग भारत में नहीं न्यूजीलैंड में होगी। वहां फिल्म के लिए बड़े और आलीशान सेट तैयार किए जा रहे हैं।