Move to Jagran APP

Adipurush: आदिपुरुष का टीजर देख 'रामायण' के 'लक्ष्मण' बोले- ' अब बर्दाश्त नहीं करेंगे हमारे धर्म पर...'

Adipurush प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज के साथ विवादों में घिर गया है। अब इस पर रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने भी अपनी रिएक्शन दिया है। उन्होंने साफ कहा कि अब यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 07:24 PM (IST)
Hero Image
Adipurush teaser, Ramayana Fame Lakshman, Sunil lahri
नई दिल्ली, जेएनएन। प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। हालांकि, जब से टीजर रिलीज हुआ है यह फिल्म हर तरफ से विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के वीएफएक्स और राम-रावण के प्रेजेंटेशन पर भड़क गए हैं। अब, रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम के भाई लक्ष्मण का ऐतिहासिक किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने टीजर पर अपने विचार साझा किए हैं।

'आदिपुरुष' को बताया जबरदस्ती का विवाद

डीएनए के साथ बातचीत में सुनील लहरी ने आदिपुरुष के टीजर पर खुलकर बात की। अपना रिएक्शन देते हुए उन्होंने कहा, 'टीजर देखने के बाद मेरे विचार पूरी तरह से न्यूट्रल हैं। ये ना तो पूरी तरह से सकारात्मक है और न ही यह पूरी तरह से नकारात्मक है। छोटे से वीडियो में अभी तक सिर्फ पात्रों का परिचय दिया गया है। इसलिए मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। मुझे लगता है कि फिल्म को पॉपुलर बनाने के लिए की जबरदस्ती का विवाद पैदा किया जा रहा है।'

'अपनी आस्था पर हमला बर्दाशत नहीं करेंगे'

टीवी के लक्ष्मण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'इतना मैं जरूर कहना चाहूंगा मेकर्स और ऑडियंस को कि 'बकवास अब इस देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' हमारी जो भावनाएं है, हमारे जो धर्म से संबंधित है, जिनकी हम पूजा करते हैं, आराध्य माने हैं। उनके प्रति कोई भी नकारात्मकता की, तो अब देश सहन नहीं करेगा। उन्होंने पहले भी दिखा दिया है आगे भी यहीं होगा। यह पहले वाला भारत नहीं रहा है, अब एकजुट हो गया है।

'अजीब है पात्रों का लुक'

बता दें कि महाकाव्य रामायण पर बनी इस फिल्म में सैफ अली खान लंकेश रावण के किरदार में दिखाया गया। सैफ के लुक को ज्यादातर नेगेटिव रिएक्शन मिले हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने पर्दे पर सैफ की तुलना मुस्लिम आक्रांताओं से की। जब सुनील लहरी से लुक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'मुझे सारे पात्रों को देख के अजीब लगा। यहां तक कि राम और हनुमान भी। लेकिन यहां एक तथ्य है, हमारे पास इन सभी मूर्तियों का चित्र संदर्भ नहीं है।'

यह भी पढ़ें

Adipurush Controversy: आदिपुरुष पर लगा रामायण के इस्लामीकरण करने का आरोप, निर्देशक को कानूनी नोटिस जारी

Adipurush Controversy: रावण बने सैफ अली खान को देख भड़के 'दुर्योधन', बोले- बना दिया तालिबानी, जीसस क्राइस्ट...