Adipurush: आदिपुरुष का टीजर देख 'रामायण' के 'लक्ष्मण' बोले- ' अब बर्दाश्त नहीं करेंगे हमारे धर्म पर...'
Adipurush प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज के साथ विवादों में घिर गया है। अब इस पर रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने भी अपनी रिएक्शन दिया है। उन्होंने साफ कहा कि अब यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 07:24 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। हालांकि, जब से टीजर रिलीज हुआ है यह फिल्म हर तरफ से विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के वीएफएक्स और राम-रावण के प्रेजेंटेशन पर भड़क गए हैं। अब, रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम के भाई लक्ष्मण का ऐतिहासिक किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने टीजर पर अपने विचार साझा किए हैं।
'आदिपुरुष' को बताया जबरदस्ती का विवाद
डीएनए के साथ बातचीत में सुनील लहरी ने आदिपुरुष के टीजर पर खुलकर बात की। अपना रिएक्शन देते हुए उन्होंने कहा, 'टीजर देखने के बाद मेरे विचार पूरी तरह से न्यूट्रल हैं। ये ना तो पूरी तरह से सकारात्मक है और न ही यह पूरी तरह से नकारात्मक है। छोटे से वीडियो में अभी तक सिर्फ पात्रों का परिचय दिया गया है। इसलिए मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। मुझे लगता है कि फिल्म को पॉपुलर बनाने के लिए की जबरदस्ती का विवाद पैदा किया जा रहा है।'
'अपनी आस्था पर हमला बर्दाशत नहीं करेंगे'
टीवी के लक्ष्मण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'इतना मैं जरूर कहना चाहूंगा मेकर्स और ऑडियंस को कि 'बकवास अब इस देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' हमारी जो भावनाएं है, हमारे जो धर्म से संबंधित है, जिनकी हम पूजा करते हैं, आराध्य माने हैं। उनके प्रति कोई भी नकारात्मकता की, तो अब देश सहन नहीं करेगा। उन्होंने पहले भी दिखा दिया है आगे भी यहीं होगा। यह पहले वाला भारत नहीं रहा है, अब एकजुट हो गया है।