Adipurush: AI ने बताया, प्रभास के अलावा भगवान राम के किरदार जमेंगे कौन से अभिनेता? एक नाम जानकर चौंक जाएंगे
Adipurush ChatGPT आदिपुरुष में प्रभास को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है। चैटजीपीटी से भूमिका के लिए कुछ विकल्प सुझाने को कहा गया तो उसने चार बॉलीवुड एक्टर्स का नाम बताया जो फिल्म में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभा सकते थे।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 29 May 2023 11:14 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। ChatGPT Suggests An Alternate Cast For Adipurush: आदिपुरुष इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। 'तानाजी- द अनसंग वारियर' बनाने वाले निर्देशक ओम राउत रामायण की कहानी अलग अंदाज में लेकर आ रहे हैं। इसकी स्टार कास्ट भी अक्सर चर्चा में रहती है, जिसको लेकर सबकी अलग-अलग राय है। अब चैट जीपीटी ने बताया कि फिल्म में भगवान राम के लिए कौन से कलाकार प्रभास को टक्कर दे सकते हैं।
एआई चैटबॉट चैटजीपीटी से उन भारतीय अभिनेताओं के सुझाव मांगे जो आदिपुरुष में भगवान राम की भूमिका के लिए 'बेहतर फिट' हो सकते हैं। चैटबॉट ने नोट किया कि 'फिल्मों के लिए कास्टिंग के फैसला काफी पर्सनल है और ये पूरी तरह से निर्देशक की पसंद है कि वो किसे लेना चाहते हैं। हालांकि एआई ने चार अभिनेताओं के नाम बताया जो भगवान राम की भूमिका के लिए एकदम फिट हैं।
ऋतिक रोशन
आदिपुरुष में भगवान राम की भूमिका के लिए चैटजीपीटी ने जो पहला नाम सुझाया है, वह ऋतिक रोशन है। ऋतिक के चार्म और अभिनय क्षमता को देखते हुए चैटबॉट का कहना है कि उन्होंने 'ऐतिहासिक और पौराणिक किरदारों सहित अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही कहा कि उनका फिजीक और काम के प्रति डेडिकेशन उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट बनाता है।अक्षय कुमार
चैटजीपीटी का मानना है कि अक्षय कुमार भी राघव/भगवान राम के रूप में फिट हो सकते हैं। यह कहते हुए कि भगवान विष्णु के अवतार की भूमिका निभाने के लिए अभिनेता का 'अनुशासित होना उन्हें एक सूटेबल च्वाइस बना सकता है'। चैटबॉट कहता है, "उन्होंने एक्शन सीन्स में भी अच्छा परफॉर्म किया है।
आयुष्मान खुराना
चैटजीपीटी के अनुसार, भगवान राम की भूमिका के लिए एक आयुष्मान खुराना भी उसकी पसंद हैं। चैटबॉट ने नोट किया कि आयुष्मान ने हमेशा ही अलग तरह की फिल्में की है और उस रोल में खुद को साबित भी किया है। को हर किरदार को भावनात्मक रूप से जीते हैं, ऐसे में आयुष्मान के अच्छा विकल्प हो सकते हैं।विक्की कौशल
यह कहते हुए कि 'विक्की कौशल ने कई तरह की भूमिकाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई है', आदिपुरुष में भगवान राम की भूमिका के लिए चैटजीपीटी उन्हें अपने अंतिम विकल्प के रूप में चुनता है। चैटबॉट का कहना है कि अभिनेता के पास "मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस है"।