Move to Jagran APP

Adipurush: प्रभास की 'आदिपुरुष' अल्लू अर्जुन के लिए बनी सबसे खास, रिलीज के साथ Pushpa 2 एक्टर छापेंगे नोट!

Allu Arjun New Venture With Adipurush प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने वाली है। फिल्म पर ट्रेड एनालिस्ट की नजरे बनी हुई हैं। अब जानकारी सामने आई है कि फिल्म अल्लू अर्जुन के लिए भी खास होने वाली है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 15 Jun 2023 04:32 PM (IST)
Hero Image
Allu Arjun New Venture With Adipurush, Twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। Allu Arjun New Venture With Adipurush: आदिपुरुष कुछ घंटे बाद दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का हाइप पहले ही बना हुआ है। ट्रेड एनालिस्ट फिल्म के बिजनेस पर नजरे गड़ाए बैठे हुए हैं। इसके साथ ही आदिपुरुष की रिलीज अब अल्लू अर्जुन के लिए भी बेहद खास और जरूरी हो गई है।

प्रभास और अल्लू अर्जुन दोनों ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स हैं। फैंस इनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इस बीच अब दोनों आदिपुरुष के जरिए जुड़ गए हैं।

अल्लू अर्जुन के लिए खास है आदिपुरुष

दरअसल, अल्लू अर्जुन सिनेमा बिजनेस में एंट्री कर रहे हैं। एक्टर  AAA फिल्म्स नाम से हैदराबाद में अपने थिएटर्स शुरू कर रहे हैं, जिसका उद्घाटन 16 जून को होगा। इसके साथ ही अल्लू के थिएटर्स की पहली रिलीज प्रभास की फिल्म आदिपुरूष होगी। यानी अल्लू का नया बिजनेस आदिपुरुष के साथ प्रॉफिट कमाएगा।

आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म को रिलीज के पहले काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में फिल्म भारत के साथ विदेशों में भी करोड़ों का बिजनेस कर रही हैं। गुरुवार की सुबह 11 बजे तक आदिपुरुष ने पीवीआर और आईनॉक्स की दो नेशनल चेन में लगभग 4,79,811 टिकट बेच चुकी है।

पहले दिन 100 करोड़ के पार होगा बिजनेस ? 

आदिपुरुष के टिकट्स सबसे ज्यादा ओपनिंग डे यानी पहले दिन के लिए बिके हैं। शुरुआती अनुमान के अनुसार, फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली है। आदिपुरुष को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर थिएटर्स मालिकों को भी उम्मीद मिल रही हैं कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेंगी और उन्हें भी प्रॉफिट कमाने का मौका मिलेगा।

कब रिलीज होगी आदिपुरुष ?

आदिपुरुष में प्रभास और कृति सेनन के साथ सैफ अली खान, देवदत्त नागे और सनी सिंह भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज ने किया है। फिल्म 16 जून को रिलीज होगी।