Adipurush: आदिपुरुष के मेकर्स को मनोज देसाई ने जमकर कोसा, बोले- इस पाप के लिए इन्हें भगवान भी माफ नहीं करेगा
Manoj Desai On Adipurush सिनेमाघरों में असफल होने के बाद मनोज देसाई ने आदिपुरुष के मेकर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि प्रभास के वो फैन थे लेकिन आदिपुरुष देखने के बाद उनका मोहभंग हो गया। मनोज देसाई ने कहा कि मनोज मुंतशिर इतना खराब काम किया है कि उन्हें भी अपने नाम से नफरत हो गई है।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sun, 25 Jun 2023 01:49 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। प्रभास और कृति सेनन की डेब्यू फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में डाउन होनी शुरू हो गई है। कई सिंगल थिएटर मालिकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं और उन्होंने सोचा था कि शाह रुख खान की 'पठान' के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े आसमान छू लेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
आदिपुरुष पर भड़के मनोज देसाई
मुंबई में G7 थिएटर के मालिक मनोज देसाई आदिपुरुष के निर्माताओं से काफी नाराज हैं और आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं। रामायण का मजाक बनाने के लिए ओम राउत को कोसते हुए देसाई ने कहा, हमने सोचा था कि फिल्म सुपरहिट होगी...रामायण ऐसे नहीं लिखा गया है। जिस तरह से फिल्म में भगवान हनुमान और रावण को दिखाया गया है वह मंजूर नहीं है। कृति सेनन सीता कैसे बन सकती हैं? हर जगह फिल्मों के शो कैंसिल हो रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं को जेल होनी चाहिए''।
थिएटर मालिकों को लगा झटका
मनोज देसाई, जो आदिपुरुष से बेहद नाराज हैं, उन्हें सबसे बड़ी निराशा हुई, क्योंकि यह एक बहुत बड़ा नुकसान था साबित हो रहा है, एक थिएटर मालिक के रूप में उन्हें भी झटका लगा है। उन्होंने खुलासा किया कि कुछ दिनों में आदिपुरुष को सिनेमाघरों से हटा दिया जाएगा। गेयटी और गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने यहां तक कहा कि उन्होंने टिकट की कीमतों में कटौती की है, लेकिन फिर भी लोग सिनेमाघरों में नहीं आ रहे हैं।
India's Senior Film Exhibitor #ManojDesai Ji's Reaction on #Adipurush. He gets angry on Adipurush makers for insulting the faith of audience and playing with their sentiments.
Watch the full interview on our YT channel FilmiFeverhttps://t.co/pt2pizCXkK#boycottadipurush… pic.twitter.com/YIJMEoSeIj
— FilmiFever (@FilmiFever) June 21, 2023
"आदिपुरुष के मेकर्स को कोई माफ नहीं करेगा"
फिल्म में संवाद लेखन के लिए मनोज मुंतशिर को फटकार लगाते हुए, मनोज देसाई ने उन्हें 'छपरी' कहा और कहा, "माफी मांगनी चाहिए। लेकिन इनको तो भगवान भी माफ नहीं करेगा। इनको इंसान माफ नहीं करेगा। इनको जनता माफ नहीं करेगी। ये कहीं के नहीं रहे। इस पिक्चर के बाद मैं लिख सकता हूं'' मनोज देसाई ने यह कहकर बातचीत खत्म की कि आदिपुरुष के बारे में सब कुछ खराब है और कोई भी चीज कभी भी इस फिल्म को पुनर्जीवित नहीं कर सकती।टी-सीरीज ने किया ये दावा
फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बारे में बात करते हुए, टी-सीरीज निर्माता का दावा है कि आदिपुरुष उनके लिए फ्लॉप नहीं है और प्रभास का सबसे कम बॉक्स ऑफिस नंबर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी सबसे ज्यादा है, भूषण कुमार ने अपनी हालिया बातचीत में यह दावा किया।