Move to Jagran APP

Adipurush Controversy: 'संकटमोचन महाबली हनुमान' के VFX और डायलॉग 'आदिपुरुष' से बेहतर- अरुण मंडोला

Adipurush Controversy टीवी शो संकटमोचन महाबली हनुमान और विघ्नहर्ता गणेश में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अरुण मंडोला ने आदिपुरुष को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने काफी निराशा व्यक्त की और कहा आदिपुरुष में सबसे बड़ी समस्या दृढ़ विश्वास की कमी है। अरुण मंडोला का मानन है कि उनके सीरियल के वीएफएक्स और कॉस्ट्यूम भी आदिपुरुष से अच्छे हैं।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sun, 25 Jun 2023 11:36 AM (IST)
Hero Image
Adipurush Controversy VFX and dialogues of Sankatmochan Mahabali Hanuman
नई दिल्ली, जेएनएन। आदिपुरुष को लेकर देश में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। एक के बाद एक सेलेब्स ने फिल्म पर निशाना साधा और अब संकटमोचन महाबली हनुमान और विघ्नहर्ता गणेश शो में लक्ष्मण की भूमिका निभाने के लिए जाने जाने वाले अभिनेता अरुण मंडोला का गुस्सा भी फूट पड़ा है। उन्होंने कहा कि आदिपुरुष को देखना निराशाजनक रहा है और फिल्म में बहुत भारी गलतियां हैं।

आदिपुरुष पर फिर आया रिक्शन

अरुण मंडोला ने ई-टाइम्स से कहा, "आदिपुरुष में महत्वपूर्ण गलतियां हैं। कोई भी सामान्य व्यक्ति फिल्म में 100 गलतियां बता सकता है। लोग रामायण और भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान के लिए बहुत सम्मान रखते हैं और जाहिर तौर पर निर्माताओं द्वारा कई गलतियां करते देखकर परेशान हैं।"

अरुण मंडोला का आया रिक्शन

उन्होंने आगे कहा, "आदिपुरुष में सबसे बड़ी समस्या दृढ़ विश्वास की कमी है। यदि आप में किसी भी चीज में दृढ़ विश्वास की कमी है, तो परिणाम शून्य होंगे। मैं फिल्म के संवाद, वीएफएक्स, वेशभूषा आदि देखकर हैरान हूं। गलतियों की सूची अंतहीन लगती है।"

VFX को बताया एवरेज

"मेरे टीवी शो, संकटमोचन महाबली हनुमान और विघ्नहर्ता गणेश के संवाद, वेशभूषा और वीएफएक्स, फिल्म की तुलना में दस गुना बेहतर हैं। यह देखना दर्दनाक है क्योंकि हमारी भावनाएं श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी से जुड़ी हुई हैं। हालांकि, अगर कोई हमारे देवताओं के बारे में कुछ गलत करता है, तो हम चुप नहीं रह सकते।''

पहले भी लोग जता चुके हैं नाराजगी

अभिनेता ने संवादों पर अपनी भावनाएं शेयर कीं। "फिल्म के संवाद हमारी नई पीढ़ी के लिए सही नहीं हैं। उन्हें संस्कृत श्लोक सिखाने के बजाय, हम उन्हें बकवास बता रहे हैं। अगर आप में दृढ़ विश्वास की कमी है तो कुछ भी न बनाना बेहतर है।"बता दें कि 'रामायण' और 'महाभारत' में किरदार निभा चुके अभिनेताओं ने भी आदिपुरुष पर जमकर निशाना साधा है। मुकेश खन्ना ने तो यहां तक कह दिया कि फिल्म के मेकर्स और राइट्स को जिंदा आग के हवाले कर देना चाहिए।