Adipurush: सेंसर बोर्ड ने प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष को दिया 'U' सर्टिफिकेट, जानें कितनी लंबी है फिल्म
Adipurush Gets A U Certificate By Censor Board ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। अब 8 जून को फिल्म ने एक और परीक्षा पास कर ली है। आदिपुरुष को सेंसर बोर्ड ने U सर्टिफिकेट दिया है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 08 Jun 2023 02:15 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Gets A U Certificate By Censor Board: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। हाल ही में तिरुपति में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान फिल्म का फाइनल ट्रेलर जारी किया गया। वहीं, अब फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से भी अच्छी खबर मिली है। आदिपुरुष को बिना काट-छाट के पास कर दिया गया है।
कितनी लंबी है फिल्म ?
आदिपुरुष को गुरुवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 'U' सर्टिफिकेट देते हुए पास कर दिया है। इसका मतलब है कि फिल्म को हर उम्र के लोगों को देखने की अनुमति है। वहीं, आदिपुरुष की स्क्रीन टाइम की बात करें तो फिल्म दो घंटे 59 मिनट लंबी है। यानी फिल्म को देखने के लिए लगभग तीन घंटे देने होगे।
कब और कहां होगा आदिपुरुष का प्रीमियर ?
आदिपुरुष कुछ दिनों बाद 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले 13 जून को न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में आदिपुरुष का प्रीमियर होगा।