Move to Jagran APP

Adipurush: रामायण के 'लक्ष्मण' ने उड़ाई आदिपुरुष की धज्जियां, कहा- रावण पुष्पक विमान छोड़ चमगादड़ पर बैठकर आया

Ramayans Sunil Lahri On Adipurush ओम राउत की आदिपुरुष चौतरफा ट्रोलिंग झेल रही है। अब रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया है और उन्होंने आदिपुरुष की धज्जियां उड़ा दी है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 19 Jun 2023 04:20 PM (IST)
Hero Image
Ramayan's Sunil Lahri On Adipurush, Instagram Image
नई दिल्ली, जेएनएन। Ramayan's Sunil Lahri On Adipurush: ओम राउत के डायरेक्शन में बनी माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म आदिपुरुष विवादों में घिरती जा रही है। फिल्म आम जनता के पल्ले नहीं पड़ रही है। वहीं, अब रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने फिल्म का रिव्यू दिया है।

सुनील लहरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने आदिपुरुष की धज्जियां उड़ा दी। एक्टर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए इसके डायलॉग को बेकार और सीन्स को अटपटा बताया। उन्होंने रावण, हनुमान और मेघनाथ के किरदारों पर भी सवाल उठाया।

क्या बोले सुनील लहरी

सुनील लहरी ने कहा, "आदिपुरुष देखने का मौका मिला। बहुत उम्मीद थी कि कुछ अलग, रामायण से हटकर कुछ नया और एकदम डिफरेंट देखने को मिलेगा, लेकिन ये निराशाजनक रहा। कुछ हटके, कुछ अलग करने के नाम पर अपनी संस्कृति से खिलवाड़ नहीं किया जाता है, वो भी अपने ही लोगों द्वारा।"

डायलॉग को बताया खराब

उन्होंने आगे कहा, "कैरेक्टर्स डिफाइन नहीं हैं। सीन्स के साथ जनता भावनात्क रुप से नहीं जुड़ती। डायलॉग्स भी बहुत बेकार हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि हनुमान जी ये बोलेंगे- 'तेल तेरे बाप का कपड़ा तेरे बाप का' या मेघनाथ बोलेंगे- 'अबे चल निकल ले'?"

मेकर्स को मांगनी चाहिए माफी

सुनील लहरी ने रावण की बात करते हुए कहा, "क्या आप सोच सकते हैं कि रावण, पुष्पक विमान छोड़कर एक चमगादड़ पर बैठकर आएगा। मेघनाथ और लक्ष्मण की लड़ाई अंडर वाटर होगी? माफ करना, लेकिन मैंने इस तरह की नासमझी की उम्मीद किसी फिल्ममेकर से नहीं की थी। नहीं करना चाहिए हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़। आपने ऑडियंस, पब्लिक और देशवासियों की भावनाओं के साथ खेला है। आपको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।"

View this post on Instagram

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

लोगों ने जताई सहमति

सुनील लहरी के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया। लोगों ने आदिपुरुष को लेकर उनके रिव्यू पर सहमति जताई और कहा कि रामायण जैसा फिर कोई कुछ नहीं बना सकता।