Move to Jagran APP

Adipurush Teaser Release: टीजर रिलीज इवेंट के लिए अयोध्या रवाना हुई 'आदिपुरुष' की टीम, देखें वीडियो

Adipurush Teaser Release अब से कुछ ही घंटों बाद ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने वाला है जिसके लिए आदिपुरुष की टीम अयोध्या रवाना हो गई है जहां सरयू नदीं किनारे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 02 Oct 2022 03:11 PM (IST)
Hero Image
Adipurush team reached Ayodhya for teaser release event.
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Teaser Release: बाहुबली स्टार प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का जबरदस्त बज बना हुआ है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज रविवार को कुछ ही घंटों बाद आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने वाला है।  

आदिपुरुष का टीजर प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे एक भव्य कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा, जिसकी तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही है। इस भव्य कार्यक्रम में भाग ने लेने के लिए निर्देशक ओम राउत, भूषण कुमार और कृति सेनन सहित फिल्म की टीम इवेंट में भाग लेने के लिए अयोध्या रवाना हो गई है।  

टीजर इवेंट में भाग लेने के लिए आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और एक्ट्रेस कृति सेनन को मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान एक्ट्रेस ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहे हैं।

फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

हाल ही में मेकर्स ने अपनी फिल्म से फर्स्ट लुक रिलीज किया था, जिसमें प्रभास भगवान राम के स्वरूप में दिख रहे हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि प्रभास जमीन पर घटना टेक कर आसमान की ओर बाण चलते हुए दिख रहे हैं।

रामायण महाकाव्य पर आधारित होगी कहानी

रामायण महाकाव्य पर आधारित फिल्म आदिपुरुष में साउथ सुपरस्टार प्रभास मुख्य भगवान राम के स्वरूप की भूमिका निभा रहे हैं, तो सनी सिंह उनके छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे और एक्ट्रेस कृति सेनन माता जानकी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं, अभिनेता सैफ अली खान लंकापति रावण का किरदार निभा रहे हैं।

अगले साल रिलीज होगी आदिपुरुष

ओम राउत द्वारा निर्देशित ये बड़े बजट की फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी पर बनी ये फिल्में आपको सोचने पर कर देंगी मजबूर, जाग उठेगी देशभक्ति की भावना