Move to Jagran APP

Adipurush: हनुमान के 'बाप' वाले डायलॉग पर भड़के लोग, कहा- 'ये छपरी भाषा सुन रामानंद सागर के लिए इज्जत बढ़ गई'

Adipurush Trolled Trolled For Cringe Hanuman Dialogue आदिपुरुष रिलीज के साथ दिन भर से चर्चा में बनी हुई है। हालांकि तारीफ से ज्यादा फिल्म को ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है। अब आदिपुरुष के लंका दहन वाले सीन पर बवाल मच हुआ है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraPublished: Fri, 16 Jun 2023 05:03 PM (IST)Updated: Fri, 16 Jun 2023 05:03 PM (IST)
Adipurush Trolled Trolled For Cringe Hanuman Dialogue, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Trolled Trolled For Cringe Hanuman Dialogue: ओम राउत की आदिपुरुष रिलीज के साथ ही ट्रोलिंग का शिकार हो गई है। फिल्म के किरदार से लेकर वीएफएक्स तक, कई प्वाइंट्स दर्शकों को खटक रहे हैं। अब हनुमान के डायलॉग पर बवाल मच गया है।

आदिपुरुष के लंका दहन सीन में बजरंग का किरदार निभाने वाले एक्टर देवदत्त नागे ने कुछ ऐसे डायलॉग्स बोल दिए कि लोगों को उनकी भाषा छपरी लग गई और उनकी भावनाएं आहत हो गई। इसके बाद आदिपुरुष का ये सीन लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है।

लंका दहन के सीन पर मचा बवाल

आदिपुरुष के लंका दहन के सीन में बजरंग और रावण के बेटे इंद्रजीत के किरदार में नजर आए वात्सल्य सेठ के बीच बातचीत होती है। लंका में हनुमान को पकड़ने के बाद वो उन्हें रावण के पास ले जाते हैं। इसके बाद वो हनुमान की पूंछ में आग लगा देने की सजा देते हैं।

हनुमान ने किया बाप शब्द का इस्तेमाल

इंद्रजीत इस सीन में हनुमान से पूछते हैं कि "जली क्या ?" इसपर जवाब देते हुए हनुमान कहते हैं- "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, लंका तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की।"

छपरी भाषा पर भड़के लोग

आदिपुरुष जैसी पौराणिक फिल्म में 'जली क्या' जैसी भाषा के इस्तेमाल ने दर्शकों को हैरान कर दिया। लोगों को फिल्म के जॉनर और कहानी के हिसाब से इस तरह की भाषा बिल्कुल पसंद नहीं आई। ट्विटर पर आदिपुरुष के लंका दहन के सीन के बारे में बात करते हुए एक यूजर ने कहा, "आदिपुरुष के मेकर्स इस तरह की छपरी भाषा पर गर्व महसूस कर रहे हैं ? वो चाहते हैं कि बच्चे इस फिल्म को देखें।"

भड़के दर्शक

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "आदिपुरुष के बाद रामानंद सागर के लिए इज्जत बढ़ गई है। ये फिल्म बिल्कुल बकवास है। हनुमान का डायलॉग, 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, लंका तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की...।' मतलब सच में ? ये स्क्रिप्ट का स्तर है जो हम हनुमान के लिए होना चाहिए ?"


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.