Adipurush: हनुमान के 'बाप' वाले डायलॉग पर भड़के लोग, कहा- 'ये छपरी भाषा सुन रामानंद सागर के लिए इज्जत बढ़ गई'
Adipurush Trolled Trolled For Cringe Hanuman Dialogue आदिपुरुष रिलीज के साथ दिन भर से चर्चा में बनी हुई है। हालांकि तारीफ से ज्यादा फिल्म को ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है। अब आदिपुरुष के लंका दहन वाले सीन पर बवाल मच हुआ है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 16 Jun 2023 05:03 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Trolled Trolled For Cringe Hanuman Dialogue: ओम राउत की आदिपुरुष रिलीज के साथ ही ट्रोलिंग का शिकार हो गई है। फिल्म के किरदार से लेकर वीएफएक्स तक, कई प्वाइंट्स दर्शकों को खटक रहे हैं। अब हनुमान के डायलॉग पर बवाल मच गया है।
आदिपुरुष के लंका दहन सीन में बजरंग का किरदार निभाने वाले एक्टर देवदत्त नागे ने कुछ ऐसे डायलॉग्स बोल दिए कि लोगों को उनकी भाषा छपरी लग गई और उनकी भावनाएं आहत हो गई। इसके बाद आदिपुरुष का ये सीन लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है।
लंका दहन के सीन पर मचा बवाल
आदिपुरुष के लंका दहन के सीन में बजरंग और रावण के बेटे इंद्रजीत के किरदार में नजर आए वात्सल्य सेठ के बीच बातचीत होती है। लंका में हनुमान को पकड़ने के बाद वो उन्हें रावण के पास ले जाते हैं। इसके बाद वो हनुमान की पूंछ में आग लगा देने की सजा देते हैं।हनुमान ने किया बाप शब्द का इस्तेमाल
इंद्रजीत इस सीन में हनुमान से पूछते हैं कि "जली क्या ?" इसपर जवाब देते हुए हनुमान कहते हैं- "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, लंका तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की।"