Adipurush: वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया 'आदिपुरुष' का मजाक, भड़के प्रभास के फैंस बोले- कॉपी किया हुआ जोक
Virender Sehwag On Adipurush वीरेंद्र सहवाग ने प्रभास सैफ अली खान और कृति सेनन की लेटेस्ट फिल्म आदिपुरुष पर निशाना साधा। प्रभास के फैंस को उनका ये मजाक अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सहवाग को पलटकर जवाब दिया। लोगों ने कहा कि कहां से आते हो इतने पुराने जोक्स। दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगातार घट रही है।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sun, 25 Jun 2023 12:45 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है और फिल्म कई नेटिजन्स के लिए एक मीम टेम्पलेट बन गई है। कई इंटरनेट यूजर्स इस फिल्म को रिलीज के साथ ही ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म के वीएक्स और डायलॉग, रामायण की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हाल ही में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी आदिपुरुष पर निशाना साधा है।
आदिपुरुष का सहवाग ने उड़ाया मजाक
आदिपुरुष के संग जुड़े विवाद में अब क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भी नाम शामिल हो गया है। सहवाग ने फिल्म पर चुटकी ली है और प्रभास की आखिरी ब्लॉकबस्टर बाहुबली से जुड़े एक चुटकुले के साथ आदिपुरुष के बारे में अपने विचार साझा किए हैं। ट्विटर पर, सहवाग ने प्रभास की आदिपुरुष पर अपने विचार साझा किए और मजाक में कहा, "आदिपुरुष देखकर पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था।"
Adipurush dekhkar pata chala Katappa ne Bahubali ko kyun maara tha 😀
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 25, 2023
प्रभास के फैंस को आया गुस्सा
क्रिकेटर का ट्वीट नेटिजन्स के एक वर्ग को पसंद नहीं आया। प्रभास के फैंस को काफी बुरा लगा उन्होंने सहवाग को जमकर खरी खोटी सुनाई है। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "यार एक हफ्ते बाद भी कॉपी किया हुआ जोक।" एक इंटरनेट यूजर ने उनकी पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आपको देखने के बाद मुझे समझ आया कि लोग धर्म से नफरत क्यों करने लगते हैं।'ट्रोल हुए सहवाग
एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "बहुत देर हो गई आप...इतने दिन पेड ट्वीट का इंतजार किया क्या?" एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा, "आखिर आप भी इस बात पर अटेंशन लेना चाहते हैं क्या वीरू पाजी? आपके कद को बिल्कुल सूट नहीं करता... मां कसम!"
आदिपुरुष की कमाई में आया उछाल
ओम राउत की पीरियड एक्शन ड्रामा आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले तीन दिनों में दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये की कमाई की। लेकिन तब से, फिल्म में लगातार गिरावट देखी जा रही है और टिकट खिड़की पर हर गुजरते दिन के साथ इसके कलेक्शन में गिरावट आ रही है।