Heeramandi: इस एक्ट्रेस से Aditi Rao Hydari को मिली एक्टिंग की प्रेरणा, बोलीं, 'उनकी फिल्में देख बड़ी हुई'
हाल ही में निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित वेब सीरीज हीरामंडी-द डायमंड बाजार (Heeramandi) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में अदिति राव (Aditi Rao Hydari) और मनीषा कोइराला सहित बी टाउन की कई एक्ट्रेसेज ने अहम भूमिका अदा की है। इस दौरान अदिति ने सीरीज और उनको प्रेरित करने वाली अभिनेत्री को लेकर खुलकर बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में अदिति राव हैदरी समेत तमाम एक्ट्रेस ने अपनी काम से हर किसी को प्रभावित किया है। इस दौरान अदिति ने हीरामंडी-द डायमंड बाजार की स्टार कास्ट को लेकर अपनी राय रखी है। साथ ही अपनी खूबसूरती के बदले मिलने वाली तारीफों को लेकर भी एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी है।
अदिति को अच्छी लगने लगीं तारीफें
अभिनय के पेशे की एक मांग अभिनेत्रियों के लिए खूबसूरती भी है। हालांकि बात करें अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की, तो उन्हें जब खूबसूरती के लिए तारीफें मिला करती थीं, तो वह उनसे भागती थीं। अदिति कहती हैं कि पहले मैं मानती थी कि मुझे खूबसूरती के बारे में बात नहीं करनी है, क्योंकि यह मायने नहीं रखती है। मुझे अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। केवल अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना चाहिए।
जब छोटी थी, तो मेरी गुरु ने भी कहा था कि कोई सुंदरता की तारीफ करे, तो उसको गंभीरता से लेकर इतराने मत लग जाना। पीरियड फिल्मों में मुझे देखने के बाद लोगों का दृष्टिकोण बदला था। मैं भाग्यशाली हूं कि जैसी दिखती हूं, लोग पसंद करते हैं।
लोग कहते हैं कि मैं पीरियड और प्रेम कहानियों का हिस्सा ज्यादा बनती हूं, पर मुझे कोई दिक्कत नहीं है, उन भूमिकाओं को जीवंत कर पाती हूं, यह मेरे लिए बड़ी बात है। हालांकि ये भी चाहती हूं कि निर्देशक मुझे दूसरे रोल भी दें।