आदित्य धर ने की फिल्म The Immortal Ashwatthama को लेकर बात, बताया क्यों ठंडे बस्ते में गई फिल्म
The Immortal Ashwatthama उरी मूवी के बाद द इम्मोर्टल अश्वत्थामा फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई थी। आदित्य धर ने विक्की कौशल के साथ इस मूवी की घोषणा की थी। हालांकि बाद में फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। अब हाल ही में आर्टिकल 370 मूवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आदित्य ने इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की है।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Thu, 08 Feb 2024 10:12 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डायरेक्टर आदित्य धर ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की शानदार सफलता के बाद विक्की कौशल के साथ फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में यह मूवी अनिश्चित काल के लिए विलंबित हो गई।
इस मूवी के देरी का कारण इसका बजट था, जो निर्माताओं के लिए बहुत बड़ा था। अब हाल ही में आदित्य धर ने अपने आगामी प्रोडक्शन 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' मूवी के बारे में बात की है।
यह भी पढ़ें: Yami Gautam Pregnant: यामी गौतम ने किसी को नहीं लगने दी प्रेग्नेंसी की भनक, ऐसे की 'आर्टिकल 370' की शूटिंग?
ठंडे बस्ते में गई 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा'
'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर आदित्य धर ने कहा, 'हमने इसे अभी ठंडे बस्ते में डाल दिया है। मैं ईमानदार रहूंगा, जिस तरह का नजरिया हम सभी के पास था, वह भारतीय सिनेमा में काम करने के लिए बहुत बड़ा था। जिस तरह की वीएफएक्स क्वालिटी हम देख रहे थे, उसके लिए यहां किसी ने प्रयास भी नहीं किया है'।
इसके आगे आदित्य धर ने कहा, 'जब तक भारत में तकनीक सस्ती नहीं होती या बाजार का विस्तार नहीं होता, तब तक वह द इम्मोर्टल अश्वत्थामा जैसी फिल्म की योजना नहीं बना सकते'। उन्होंने अवतार के निर्देशक जेम्स कैमरून का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें भी फिल्म बनाने के लिए इतने सालों तक इंतजार करना पड़ा।