मशहूर एडल्ट स्टार डाहलिया स्काई की संदिग्ध हालत में मौत, 600 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
मशहूर एडल्ट स्टार डाहलिया स्काई की मौत हो गई है। उनका शव संदिग्ध हालत में उनकी कार में मिला है। 31 साल की डाहलिया स्काई ने 600 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में काम किया था। उनका असली नाम मेलिसा सिम्स हेस था।
By Anand KashyapEdited By: Updated: Sun, 18 Jul 2021 09:58 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। मशहूर एडल्ट स्टार डाहलिया स्काई की मौत हो गई है। उनका शव संदिग्ध हालत में उनकी कार में मिला है। 31 साल की डाहलिया स्काई ने 600 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में काम किया था। उनका असली नाम मेलिसा सिम्स हेस था। वह एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरे थीं। अंग्रेजी वेबसाइट द सन की खबर के अनुसार डाहलिया स्काई लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं। वह बेघर थीं और ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं।
डाहलिया स्काई के सिर पर गोली लगने से उनकी मौत हुई है। उनकी मौत की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एडल्ट स्टार डाहलिया स्काई के शरीर पर बंदूक की गोलियों के निशान पाए गए हैं। जिससे माना जा रहा है कि उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। हालांकि अभी साफ तौर पर कुछ भी कहना संभव नहीं है। एलएपीडी जासूस डेव पेटेक ने का कहना है कि डाहलिया स्काई का शव 30 जून को उनकी कार में मिला था। अभी तक जांच में साफ नहीं हो पाया है कि उसकी हत्या हुई हो या कुछ गलत हुआ हो।
इस साल मार्च में डाहलिया स्काई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक सेल्फी साझा की थी। इस सेल्फी के साथ उन्होंने खुद के कैंसर से पीड़ित होने के बारे में बताया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मुझे चौथी स्टेज का मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर है। मैं इस कैंसर से हर दिन लड़ रही हूं।' गौरतलब है कि ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चलने के बाद डाहलिया स्काई डिप्रेशन में चली गई थीं। उनकी मौत पर एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने शोक व्यक्त किया है।
डाहलिया स्काई के करीबी दोस्तों ने बताया कि उन्होंने 600 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में काम किया था। इस इंडस्ट्री में रहते हुए डाहलिया स्काई ने फीमेल परफॉर्मर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड हासिल किया था। लेकिन कैंसर होने के बाद वह भावनात्मक रूप से टूट सी गई थीं। वहीं डाहलिया स्काई की मां ने बताया है कि उनकी मौत के बाद वह आर्थिक संकट से गुजर रही हैं, जिसके चलते उन्होंने लोगों से मदद की अपील की है।